सीकर मे कोको नामक तोता उड जाने पर चिकित्सक दम्पति बेहाल।



               ।अशफाक कायमखानी।
सीकर-राजस्थान।

                        मोहब्बत तो मोहब्बत होती है। जब किसी पक्षी से मोहब्बत हो जाये तो वो घर का सदस्य की तरह प्यारा साथी लगने लगने लगता है। साथी के अचानक अलग होने से हर कोई बेहाल होने लगता है। ऐसे ही हालात सीकर स्थित जैन नर्सिंग होम के मालिक डा.वीके जैन व डा. अर्चना जैन के उनका कोको नामक तोता के अचानक रफूचक्कर होने से बने हुये है।
          डा.दम्पति का कहना है कि उनका कोको करीब साठ शब्द बोलता था। उसको वो अस्सी हजार मे खरीदकर लाये थे। उस तोते के रफूचक्कर होने के बाद उन्होंने व उनके स्टाफ ने खूब तलाश की लेकिन वो अभी तक मिला नही है। आखिर कार डा.दम्पति ने अखबारात मे विज्ञापन देकर उसके बारे मे बताने वाले को एक लाख का इनाम देने का कहा है।




 

टिप्पणियाँ