।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार करके उनको जैल भेजने का रिकार्ड कायय करने वाली राजस्थान एसीबी द्वारा लगातार कार्यवाही करने से प्रदेश भर हलचल मची हुई है। लेकिन फिर भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नही आ रहे है।
एसीबी की सीकर इकाई द्वारा लगातार कल ओर आज दोनो दिन जिले की फतेहपुर तहसील के पंजीयन बाबू व लोसल नगरपालिका के बाबू को पंद्रहसो व पांच हजार की रिश्वत लेते उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के नेतृत्व मे टीम ने कार्यवाही करके रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
सीकर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की लोसल नगर पालिका में भूमि शाखा के वरिष्ठ सहायक विशाल को ₹5000 की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है रिश्वत की राशि पट्टा बनाने की एवज में ली जा रही थी एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया पट्टा बनाने की सरकारी रेट ₹18100 थी ऊपर से ₹5000 की रिश्वत राशि की भी मांग की गई थी परिवादी ने इसकी सूचना एसीबी में दी एसीबी ने सत्यापन के बाद भूमि शाखा के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की जांच मे विशाल माथुर के पास 27660 रुपये की अतिरिक्त राशि भी एसीबी को मिली है।
इसके अतिरिक्त कल एसीबी की सीकर इकाई ने जिले की फतेहपुर तहसील के पंजीयन बाबू उदयसिंह को भी पंद्रह सो रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करके आज न्यायालय मे पैश किया है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ