।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
राजस्थान मे अधीकांश सत्तारूढ़ दल के विधायक सरकार मे मंत्री या कुछ अन्य पद पाने मे लगातार भागदौड़ करते रहते है। लेकिन पहले दफा बने विधायकों मे से कुछ विधायक ऐसे होते है जो सरकार मे पद पाने की बजाय अपने क्षेत्र मे विकास कार्य करवाने के लिये सरकार से धन व स्वीकृति लाने मे लगातार भागदौड़ करते करते थकते नही। उन्हीं चंद विधायकों मे सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र से चुने गये कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र सिंह भी है। जो अपने विधायक कार्यकाल के बीते तीन साल मे अपने क्षेत्र मे विकास का नया आयाम बनाया है। जिसको अगले दो साल मे ऊंचाई मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।
हालही मे राज्य सरकार द्वारा 2022-23 के रखे गये बजट मे सीकर जिले मे सड़क बनाने के लिये करीब पचास करोड़ रुपयो का प्रस्ताव रखा गया है। जिनमे से सैंतीस करोड़ की सड़क दस पंचायतों से गुजरते हुये करीब अठारह फूट चोड़ी सड़क का निर्माण दांतारामगढ़ क्षेत्र मे होगा। बाकी तेराह करोड़ दांतारामगढ़ क्षेत्र के अलावा जिले की अन्य सात विधानसभा क्षेत्रो मे खर्च होगे। दांतारामगढ़ क्षेत्र मे उक्त सड़क के अलावा दांतारामगढ़ को नगरपालिका व दांतारामगढ़ मे उप पुलिस अधीक्षक का पद व कार्यलय भी स्वीकृत हुवा है।इसके अतिरिक्त तीन मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा दिये जाने वाले जवाब मे भी दांतारामगढ़ क्षेत्र के लिये अन्य घोषणाएं होने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर यह है कि पीछले तीन सालो मे बजट मे क्षेत्र के लिये हुई घोषणाओं से क्षेत्र के प्रभावित व उत्साहित लोगो ने विधायक वीरेंद्र सिंह का क्षेत्र मे अनेक किलोमीटर लम्बे विशाल जूलूस निकाल कर आभार जताया। हजारो गाडियों के काफिले को देखकर लोग अनुमान लगा रहे है कि जिले का किसी नेता का अबतक का बडा काफिला माना जा रहा है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ