लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर में आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सत्र 2021- 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित

 लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर में आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सत्र 2021- 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। आई.सी.एस.ई. की परीक्षा में प्रत्यूष गुप्ता ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान बनाया। अभिनव पटेल 96.2, विनायक कंछल 96.2, आर्यन राज 95.7 अभिषेक पटेल 95.7, अभिनव पटेल 95.2, कोविड टंडन 95.2, गौरव वर्मा 94.3, मंजरी वर्मा 94.3, क्षितिज वर्मा 94.3 व शौर्य अग्रहरि 94.3 प्रतिशत अंक लाकर अग्रणी स्थान बनाया । आई.एस.सी. की परीक्षा में हर्ष तिवारी ने शत-प्रतिशत अंक लाकर सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम दिया। मनस्वी गुप्ता 99.38, निवेदित वर्मा 99.3, नवोदित वर्मा 99.3, प्रियांशु प्रजापति 99.3, साक्षी यादव 99.06, रूपाली तलवार 98.78, आर्यन शुक्ला 98.62, अनुष्का माथुर 98 एवं सचिन वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर  उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया।
प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा मे उत्कृष्ट परिणामों के लिए बधाई दी एवं आगामी सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सभी गुरुजनों के मार्गदर्शन में कड़ी तैयारी कर  ऐसा ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए भी प्रेरित किया ।



 

टिप्पणियाँ