गहलोत सरकार के मंत्री पुत्र की कर्बला मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता कराने की जीद के चलते कांग्रेस की भारी फजीहत हुई।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
राजधानी जयपुर शहर मे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच करवाने के लिये अनेक बेहतरीन स्टेडियम मोजूद होने के बावजूद राजस्थान सरकार के पावरफुल मंत्री महेश जौशी के पूत्र रोहित जौशी द्वारा वक्फ भुमि कर्बला पर क्रिकेट पीच बनाकर वहां क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की जीद के चलते घटे घटनाक्रम से खासतौर पर कांग्रेस पार्टी की भारी फजीहत हुई है। घटना क्रम मे मंत्री के इशारे पर सरकारी दवाब बनाने व एक उच्च पुलिस अधिकारी द्वारा विरोध करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक कारकून पप्पू कुरेशी को थाने मे धमकाने के बाद प्रदेश भर मे मामला गरमा गया है।पूरे घटनाक्रम को लेकर विभिन्न संगठनों का समूह मुस्लिम फोरम भी अब सामने आ गया है।
आयोजकों ने करबला मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की जीद करने पर सामाजिक स्तर पर उठे विरोध के बावजूद सत्ता के नशे मे चूर मंत्री पूत्र के इशारे पर विरोध करने वाले लोगो को पुलिस द्वारा धमकाने व गिरफ्तार करने के चलते आखिरकार जब शहर के दो कांग्रेस विधायक रफीक खान व विधायक आमीन कागजी ने वक्फ भूमि पर प्रतियोगिता कराने व पुलिस ज्यादती का विरोध किया तो आयोजको ने प्रतियोगिता को रद्द नही करके स्थगित करने का ऐहलान किया है। विरोध करने वाले सामाजिक कारकून पप्पू कुरेशी को चाय के बहाने थाने लेजाकर एक एएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा धमकाने व टोरचर करने को लेकर कांग्रेस विधायक रफीक खान व विधायक आमीन कागजी ने लोगो के साथ जाकर पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। वही पप्पू कुरेशी ने अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात भी की है।
कुल मिलाकर यह है कि जयपुर के जानकार बताते है कि एक समय वो था जब 1977 मे आई जनता पार्टी सरकार के मुखिया भैरोंसिंह शेखावत ने जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद का मुख्य सड़क पर दरवाजा निकालने मे सरकारी हस्तक्षेप करके मदद करते हुये कानून की पालना करवाई थी। दुसरी तरफ आज कांग्रेस सरकार के पावरफुल मंत्री महेश जौशी के पुत्र सत्ता की ताकत पर वक्फ भूमि कर्बला मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाया कर उसे विवादित भूमि बनाने की कुचेष्टा कर रहे है। इन सब घटनाक्रमों पर मुख्यमंत्री गहलोत की चुप्पी संशय पैदा करती है। जयपुर की मुस्लिम बहुल सीट हवामहल से कांग्रेस की टिकट पर जीते विधायक व वर्तमान मे जलदाय मंत्री महेश जौशी की इस प्रकरण मे जारी हठधर्मिता को लेकर भी राज्य भर मे चर्चा जारी है।
टिप्पणियाँ