जयपुर: राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है और बुधवार को 13 हजार से अधिक नये मामलों के साथ 12 और मरीजों की मौत हो गई जबकि सक्रिय मरीज 75 हजार के पास पहुंच गए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार
प्रदेश में 13 हजार 398 नये मामले सामने आये और इनमें पिछले चौबीस घंटों में 3687 की वृद्धि हुई है। इससे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 74 हजार 561 पहुंच गया। प्रदेश में आज जयपुर में तीन एवं जोधपुर एवं बीकानेर में दो-दो तथा अलवर, दौसा, अजमेर, कोटा एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9031 हो गया वहीं जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1993, जोधपुर में 1110, बीकानेर में 550, कोटा में 451, अजमेर में 413, सीकर में 340, अलवर में 312, दौसा में 65 पहुंच गई।
नये मामलों में जयपुर जिले में 3310, अलवर में 1244, जोधपुर में 1212, उदयपुर में 876, अजमेर में 587, चित्तौड़गढ़ में 568, कोटा में 429 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। इस दौरान सबसे कम 17 नये मामले जालोर में सामने आए।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक दस लाख 70 हजार चार हो गई। प्रदेश में 8213 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 86 हजार 412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 20 हजार 829 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 5284, अलवर में 6657, उदयपुर में 4518, अजमेर में 2500, बीकानेर में 3016, कोटा में 3145, भीलवाड़ा में 1924, भरतपुर में 3181, बाड़मेर में 2316, चित्तौड़गढ़ में 1878,
सीकर 1552, सवाईमाधोपुर में 1489, हनुमानगढ़ में 1730, पाली में 2552 एवं गंगानगर में 1121 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 72 लाख 45 हजार 406 लोगों के नमूने लिए गए।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ