लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर शाखा में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया

 


 

 लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर शाखा में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया । 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम डोज लेकर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने। टीकाकरण प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2:00 बजे तक चला। सी.एच.सी. प्रधान के मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजीत कुमार, स्टाफ नर्स राधा मिश्रा व अंकित सिंह चौहान , फार्मासिस्ट नरेंद्र मोहन व शिवांगी वर्मा एवं पैरामेडिकल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया।  विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त शहर के निवासियों एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी वैक्सीनेशन कैंप मे आकर अपना वैक्सीनेशन कराया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने बताया कि कैंप के दौरान  कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, आयु वर्ग 15 से 18 वर्ष का वैक्सीनेशन कराया गया है। उन्होंने सीनियर इंचार्ज अखिलेश सक्सेना, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सभी कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने एवं कैंप को सफल बनाने के लिए मेडिकल ऑफिसर एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ