ट्रांसजेंडर मधु को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास को पूरा करने मे एसडीओ व तहसीलदार ने मदद की।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेई के राजस्व ग्राम अमानीपुरा निवासी ट्रांसजेंडर मधु (गुरुदयाल) के नाम से प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ, जिसके तहत लाभार्थी को दो किस्त का भुगतान कर दिया गया था।
मधु की तृतीय किस्त का भुगतान छत डालने से पहले किया जाना संभव नहीं था, जिसके कारण ट्रांसजैंडर मधु अपना आवास को पूर्ण नहीं कर पा रही थी। अतः मधु की इन परिस्थितियों का पता चलने पर उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ राजेश कुमार मीणा, तहसीलदार विपुल चौधरी एवं उपखण्ड कार्यालय स्टाफ ने राशि 50 हजार की आर्थिक सहायता को मौके पर उपलब्ध करवाकर सराहनीय योगदान एवं आवास पूर्ण कराने में सहायता प्रदान की।
पूर्व में भी मधु का आवास का सपना प्रशासन गांवों के संग अभियान में स्वीकृत कर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा एवं विकास अधिकारी दुर्गा ढाका द्वारा घर पर जाकर आवास निर्माण शुरू करवाया था।
टिप्पणियाँ