।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त चलने के अलावा मुख्य सचिव के इसी जनवरी महीने मे सेवाकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्त होने के चलते इन पदो के अलावा कुछ अन्य पदो पर नई नियुक्ति होने की सम्भावना बन रही है।
वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य के एक्सटेंशन केन्द्र द्वारा स्वीकृत नही होने की सम्भावना के चलते उनके एक्सटेंशन की फाईल ही केंद्र नही भेजने का सरकारी स्तर पर तय हो रहा बताते है।उस स्थिति मे जनवरी आखिर मे राजस्थान को नया मुख्य सचिव इतिहास मे दूसरी दफा कोई महिला अधिकारी के रुप मे मिल सकता है। वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य के सेवानिवृत्ति के बाद उनके राजनीति मे कदम रखकर आरक्षित सीट सोजत या मेड़ता से चुनाव लड़ने की तैयारी की सम्भावना जताई जा रही है। जबकि इनकी पत्नी संगीता आर्य जिन्होंने सोजत से 2018 मे चुनाव लड़ा था। वर्तमान मे वो राजस्थान लोकसेवा आयोग की सदस्य है। अगर कोई ज्यादा उठा-पटक नही हुई तो आईएएस ऊषा शर्मा या वीनू गुप्ता मे से कोई एक मुख्य सचिव बन सकती है।
राजस्थान लोकसेवा आयोग की पूर्ण पीठ मे भूपेन्द्र यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष शिवसिंह राठौड़ का कार्यकाल भी इसी महीने पूरा हो रहा है। दो पद के रिक्त होने के तहत नये अध्यक्ष व एक सदस्य का मनोनयन होने की सम्भावना जताई जा रही है। अगर कोई बडा उलटफेर नही हुवा तो एडीजी बी.एल सोनी या एम एल लाठर मे से कोई एक को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जबकि एक सदस्य मुस्लिम समुदाय से बनाया जा सकता है।
कुल मिलाकर यह है कि मुख्य सचिव व आरपीएससी अध्यक्ष के रुप मे नये चेहरे देखने को मिलने के साथ साथ राजस्थान स्टेट पीछडी जाति आयोग व महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर भी नये चेहरे देखने को मिल सकते है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ