सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड के गठन मे चार सदस्यों की आज नियुक्ति करने के बाद अध्यक्ष के चुनाव के लिये रास्ता साफ हुवा। डा.खानू खान का अध्यक्ष बनना लगभग तय बताते है !


          ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

             वक्फभूमि की सम्भाल व जायदाद से प्राप्त आमदनी से वैलफेयर के काम करने के लिये राज्य स्तर पर गठित होने वाले वक्फ बोर्ड के अन्य सदस्यों के निर्वाचन के बाद सरकार स्तर पर मनोनीत होने वाले चार सदस्यों के मनोनयन के बाद अब अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। जिसमे सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य खानू खान के अध्यक्ष बनना लगभग तय बताया जा रहा है।
               किसी भी तरह से महिलाओं के निर्वाचित होने के चलते एक महिला व एक शीया तबके से सदस्य होने की अनिवार्यता के चलते सरकार द्वारा आज मनोनीत चार सदस्यों मे महिला के तौर पर रेशमा खान, शीया प्रतिनिधि के तौर पर डा.राणा जैदी, सेवारत प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर असलम शेर खान व सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर डा. खानू के मनोनयन के बाद कुल नो सदस्यो का पूर्ण बोर्ड बन चुका है। चुनाव अधिकारी जयपुर जिला कलेक्टर अब अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित करके अध्यक्ष का चुनाव मुकम्मल करवायेगे।
          पूर्ण बोर्ड के गठन के सदस्यों के तौर पर विधायक कोटे से विधायक रफीक खान, सांसद/पूर्व सांसद कोटे से अश्क अली टांक, बार कोंसिल कोटे से शाहिद हसन पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है। वही मुतवल्ली कोटे से शब्बीर शेख व मोहम्मद यूसुफ मतदान के बाद निर्वाचित हो चुके है।

टिप्पणियाँ