नये मुख्य सचिव की नियुक्ति के पहले राजस्थान ब्यूरोक्रेसी मे बडा फैरबदल। 52-आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी।

 



         ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                राजस्थान के वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य के इसी महीने सेवानिवृत्त होने से पहले व नये मुख्य सचिव की नियुक्ति के चंद दिनो पहले राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी मे 23-कलेक्टर व 7 सचिव स्तर के अधिकारियों सहित कुल 52 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर ब्यूरोक्रेसी मे बडा बदलाव किया है।
              पीछले दिनो जारी आईएएस की एक और सूची मे आईएएस इकबाल खान को विशिष्ट सचिव चिकित्सा शिक्षा व आईएएस मोहम्मद जुनैद को सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर लगाया गया था। आज आई सूची मे कमर जमा चौधरी को दौसा जिला कलेक्टर पद पर लगाया है। जहां पूर्व मे उनके ससूर अशफाक हुसैन भी जिला कलेक्टर रह चुके हैः इसके अलावा श्रीगंगानगर कलेक्टर जाकीर हुसैन को विशिष्ट शासन सचिव आयोजना विभाग व झूंझुनू कलेक्टर उमरदीन खान को विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर लगाया है। जबकि डा. रश्मि इकबाल पहाड़ियान को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के पद पर लगाया है।
              कुल मिलाकर यह है कि नई तबादला सूची मे जोधपुर मे जेडीसी पद पर पदस्थापित कमर जमा चोधरी को दौसा कलेक्टर पद पर पदस्थापित करने के आदेश जारी किये गये है। वही श्रीगंगानगर कलेक्टर जाकीर हुसैन व झूंझुनू कलेक्टर उमरदीन खान को जयपुर सचिवालय मे विशिष्ट शासन सचिव पद पर पदस्थापित करने के एवं डा.रश्मि इकबाल पहाड़ियान को जयपुर से जयपुर सचिवालय मे पदस्थापित करने के आदेश जारी किये है। जाकीर हुसैन इसी महीने व उमरदीन खान पांच महीने बाद सेवानिवृत्त होगे।

टिप्पणियाँ