आईएएस जाकीर हुसैन को मतदाता दिवस पर 25-जनवरी को वार्षिक राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
जयपुर स्थित शासन सचिवालय मे 25-जनवरी को निर्वाचन विभाग द्वारा माननीय राज्यपाल के मुख्य अतिथ्य व आयुक्त निर्वाचन विभाग एवं मुख्य सचिव के विशिष्ट अतिथ्य मे आयोजित एक वर्चुअल समारोह मे श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर रहे वर्तमान मे विशिष्ट शासन सचिव पद पर पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जाकीर हुसैन को राज्य स्तरीय पुरस्कार Annual State Award से सम्मानित किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय चयन समिति ने जाकीर हुसैन के जिला कलेक्टर रहते हुये भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदंडों के विभिन्न मानको के आधार पर निर्वाचन सम्बंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाये जाने के कारण राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया।
25-जनवरी को सुबह शासन सचिवालय के कांफ्रेंस हाल मे पुरस्कार देकर सम्मानित किये जाने के लिये चयनित होने पर जाकीर हुसैन को बडी तादाद मे अधिकारियों व आम लोगो द्वारा मुबारकबाद दी जा रही है।
टिप्पणियाँ