नागौर में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार:नामांतरण खोलने और नक्शा शुद्धिकरण करने के लिए मांगे थे 10 हजार, सीकर ACB टीम ने 8 हजार लेते किया ट्रैप
नागौर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की सीकर टीम ने गुरुवार को लाडनू तहसील के सुनारी गांव में कार्यरत पटवारी मदनलाल रेगर निवासी लाडनू शहर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीकर ACB के DSP जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी गणेश की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उसने बताया था कि सुनारी गांव में रास्ते का नामांतरण खोलने व उसके पूर्व के खाते के नक्शे का शुद्धिकरण करने की एवज में पटवारी मदनलाल रेगर ने 10 हजार रिश्वत मांगी थी।
3 दिन पहले करवाया सत्यापन, 8 हजार में हुई डील
सीकर DSP जाकिर के नेतृत्व में 3 दिन पहले कार्रवाई को लेकर सत्यापन किया गया था। इस दौरान परिवादी गणेश और पटवारी मदन के बीच 8 हजार रूपये की रिश्वत की डील फाइनल हो गई। सत्यापन के बाद गुरुवार को सीकर DSP जाकिर के नेतृत्व में लाडनू तहसील कार्यालय में परिवादी गणेश से पटवारी मदन को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
साल 2010 में भी हो चुका ट्रैप
सीकर DSP जाकिर ने बताया कि आरोपी पटवारी मदनलाल साल 2010 में मकराना में रहते हुए भी ट्रैप हो चुका है। तब ACB ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में चालान पेश कर दिया था।
टिप्पणियाँ