भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की राज्य भर मे सामाजिक सरोकार की पहल। भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम योजना के तहत सीकर जिले मे दौलतपुरा पंचायत को एसीबी ने गोद लिया।

 



               ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

               राजस्थान मे भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने मे कुछ हद तक कामयाब होता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बी.एल सोनी की पहल पर राज्य भर मे ब्यूरो ने  भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम योजना के तहत सामाजिक सरोकार के लिये करीबन इक्यावन ग्राम पंचायतों को गोद लेकर उनके साथ खड़ा होने की तरफ इशारा किया है।
          सीकर जिले मे शहर से नजदीक लगती दौलतपुरा पंचायत को ब्यूरो के गोद लेने के बाद सरपंच एडवोकेट दिनेश आर्य की अध्यक्षता मे पंचायत भवन मे एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमे ग्रामीणों के साथ ब्यूरो के सीकर चौकी इंचार्ज उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर, सीआई सुरेश कुमार सहित अन्य कर्मी भी मोजूद थे।
     एसीबी की डीजी बी एल जौशी ने बताया कि उक्त योजना के तहत एसीबी प्रमुख रुप से उक्त ग्राम मे तीन तरह के काम करेगी। जिसके तहत पहला ग्रामवासियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जायेगा ताकि ग्रामवासियों के काम बिना रिश्वत दिये आसानी से काम हो सके। दूसरा काम जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारियों को समय समय पर ग्राम ले जाकर वहां के लोगो व पंचायत सम्बंधित काम करवाये जायेगे। तीसरे काम के तहत सरकारी स्तर पर चलने वाली सभी जन उपयोगी योजनाओं का लाभ पंचायत को दिलवा कर विकास के काम करवाये जायेगे। दौलतपुरा गावं को एसीबी द्वारा गोद लेने से ग्राम वासियो को काबिल सरपंच दिनेश आर्य द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो को ओर अधिक तेजी आने की उम्मीद लगी है। किसी तरह की रुकी हुई योजनाओं का लाभ भी पंचायत तो एसीबी के साथ के बाद भरपूर मिलने लगेगा।


 

टिप्पणियाँ