प्रधानमंत्री मोदी की तरह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को झुकाना होगा -------- नियमतीकरण को लेकर राज्य भर मे तीन महीने से मदरसा पैराटीचर्स का आंदोलन जारी।

                               मुख्यमंत्री गहलोत अभी तक ठस से मस तक नही।
              ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                  कृषि सम्बंधित तीन काले कानून को वापिस लेने की मांग को लेकर किसानो द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय तक धरना देने के साथ साथ करीब सात सो किसानों का बलिदान होने पर प्रधानमंत्री मोदी को काले कानून वापिस लेने व माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा था। उसी तर्ज पर राजस्थान मे मुख्यमंत्री गहलोत को अपने चुनाव मेनिफेस्टो मे लगातार किये जा रहे नियमतीकरण के वादे को याद दिलाकर उसे पुरा करने की मांग को लेकर राजस्थान के मदरसा पैराटीचर्स पहले रुक रुक कर अब तीन महीने से जिला स्तर के अतिरिक्त जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन व अनशन करके आंदोलनरत है। आंदोलनकारियों को याद रखना होगा कि 700 से अधिक आंदोलनरत किसानों की मौत होने के बाद मोदी को उन्होंने झुकाया था। इस आंदोलन मे तो अभी कोटा की  एक मात्र बहन नाजमीन नामक आंदोलनरत पैराटीचर्स का अभी तक बलिदान हुवा है।
              आंदोलनरत मदरसा पैराटीचर्स गहलोत सरकार को उनके द्वारा किये वादा याद दिलाकर उनकी जायज मांग मांगने को लेकर राज्य भर मे विधायकों के घर के सामने धरना देने के साथ साथ राजधानी जयपुर मे तीन महीने से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे है। समय समय पर विभिन्न तरह के तरीके अपनाते हुये जिला व राजधानी मुख्यालय पर बडी बडी रैली-जुलूस निकाल कर सत्ताधारी नेताओं के सामने प्रदर्शन भी कर रहे है।
               आंदोलन को लेकर सरकार के कान पर जब जू तक नही रेंगी तो मदरसा पैराटीचर्स ने मुख्यमंत्री को जगाने के लिये आंदोलन मे नये नये प्रयोग करने शूरु किये। जिनमे सबसे उपयोगी बदलाव वर्तमान मे चल रहे रुप को माना जा रहा है। सरकार के तीन साल के पूरे होने पर प्रभारी मंत्रियों द्वारा प्रत्येक जिले मे जाकर सरकार द्वारा किये गये कामो की जनता को जानकारी देने पर उनका राज्य भर मे आंदोलनकारी मदरसा पैराटीचर्स द्वारा भारी विरोध करके उनके रंग मे भंग डालने का सरकार पर असरकारक साबित हो रहा है।
           आंदोलन के अपनाये जा रहे विभिन्न तरीकों के बाद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र जोधपुर मे उनके पूत्र वैभव गहलोत का मदरसा पैराटीचर्स द्वारा भारी विरोध करने के अलावा शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला का उनके निर्वाचन क्षेत्र बीकानेर के अलावा प्रभारी मंत्री विजेंद्र ओला का चूरु सहित राज्य भर मे मंत्रियो व नेताओं का विरोध करके रंग मे भंग डालने से सरकार को कुछ अहसास हो रहा है। कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का उनके गृह जिला सीकर मे उनका व उनके साथ चल रही प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत का मदरसा पैराटीचर्स द्वारा भारी विरोध करने के बाद जयपुर तक हलचल देखी जा रही है।
            शांतिपूर्वक आंदोलन से लोकतांत्र मे लम्बा संघर्ष करके बडे हठ वाली सरकारों को भी झुकाकर अपनी जायज मांगे मनवाने का भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास मे अनेको उदाहरण मोजूद है। हाल ही मे हुये ऐतिहासिक सफल किसान आंदोलन को सालो साल दुनिया मे याद किया जायेगा।जिन्होंने सेंकड़ो आंदोलनकारियो की कुर्बानी के बावजूद अपने वचन से ठस से मस नही हुये। सभी तरह के सरकारी हथकंडों को विफल करते हुये अपनी जायज मांग को मनवा कर ही आंदोलनरत किसान वापस अपने घरो की तरफ लोटे। आंदोलनरत मदरसा पैराटीचर्स को हाल ही मे हुये सफल किसान आंदोलन की तर्ज पर अपने आंदोलन को आगे बढाने पर विचार करना होगा। सरकारे झूकती नही झुकाई जाती है।



 

टिप्पणियाँ