छत पर खेल रही चार वर्षीय बालिका की चाइनीज डोर से गर्दन कटने पर पंद्रह टांके लगे।

 



फतेहपुर शेखावाटी (सीकर)।
                 कस्बे के वार्ड 35 मोहल्ला तेलियान में मंगलवार सायंकाल छत पर खेल रही चार बर्षीय बालिका की चाइनीज डोर से गला कट गया,उसके 14टांके आये, भागश्वश नन्ही बालिका बच गई।कस्बे के महमिया अस्पताल के प्रबंधक बालकिशन नागवान ने जानकारी दी कि मंगलवार सायंकाल अस्पताल में एक बालिका को लाया गया,जो गला कट जाने से लहूलूहान थी ।डा.बीके महमिया,डा.सिद्धार्थ महमिया और डा.सौरभ महमिया की टीम ने आधे घंटें की मशक्कत के बाद बालिका के गले पर 14 टांके लगाकर,उसकी जीवन रक्षा की ।नन्ही घायल बालिका वीरा 4वर्ष पुत्री अदनान घर की छत पर खेल रही थी कि चाइनीज डोर की चपेट में आनें से उसका गला कट गया ,जिसे लहूलुहान हालात में कस्बे के महमिया अस्प्ताल में लाया गया,जहां डाक्टरों की टीम ने उसका उपचार किया ।डा.सिद्धार्थ महमिया ने बताया कि बालिका के चाइनीज डोर से गहरा कट लगा,यदि आधा सेंटीमीटर ओर गहरा घाव हो जाता तो बालिका के गले की एक्सटरनल वेन और कारटीड आरटरी कट जाने  से जान जा सकती थी ।
धडल्ले से बिक रही है चाइनजी डोर
कस्बे में चाइनीज डोर धडल्ले से बिक रही है,जिला प्रशासन की रोक के बाद भी प्रशासन,पुलिस और नगरपालिका द्वारा चाइनीज डोर की रोकथाम के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई ।जानकारी के अनुसार कस्बे मे बिक रही डोर का 90 प्रतिशत हिस्सा चाइनीज डोर का है ।परिजन भी यह ध्यान नहीं दे रहें है कि उनका लाडला चाइनीज डोर खरीद कर लाया है ।मुख्य बाजार,सिकरिया चौरास्ता,दडे दौलत खां मस्जिद ऐरिया आदि में बिक रही चाइनीज डोर कस्बेवासियों को तो नजर आती है परन्तु पुलिस,प्रशासन और नगरपालिका को दिखाई नही दे रही है ।
दुकान पर नहीं छिपा कर रखते है चाइनीज डोर
प्रशासन के भय से दुकानदार दिखावे के तौर पर सामान्य डोर रखतें है,चाइनजी डोर आसपास कहीं छिपा कर रखते है,ग्राहक को परखने के बाद,उसे कुछ देर रूकने का कह कर उसे चाइनीज डोर लाकर दे देते है

टिप्पणियाँ