जिला कलेक्टर जाकीर हुसैन सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को अपने मध्य पाकर स्टुडेंट्स प्रफुल्लित नजर आये। अनेक वर्तमान व सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्टूडेंट्स प्रेरणास्रोत मानकर आगे बढ रहे है।

 



             ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

               जिला मुख्यालय स्थित कायमखानी छात्रावास मे भव्य विस्तार भवन निर्माण होने पर निर्माण समिति द्वारा आयोजित भामशाह सम्मान समारोह मे श्रीगंगानगर कलेक्टर जाकीर हुसैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजीम अली खान व मुमताज खान एवं उप पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इस्लाम खान, कर्नल शोकत खान सहित अनेक अधिकारियों को अपने मध्य पाकर खासतौर पर स्टुडेंट्स प्रफुल्लित नजर आये। उन अधिकारियों को लेकर स्टुडेंट्स के मध्य कार्यक्रम के बाद भी प्रेरणास्रोत चर्चा हो रही है कि हमे भी इनका अनुसरण करते हुये घर घर से अधिकारी बनाकर निकालने के लिये भरसक प्रयत्न स्वयं के स्तर के अतिरिक्त सामुहिक तौर पर एक खाका तैयार करके उस पर अमल करना होगा।
              भामाशाह सम्मान समारोह मे अधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व मंत्री यूनुस खान, विधायक हाकम अली खां, सभापति जीवण खा, चैयरमैन रावत खा, वाईस चैयरमैन बाबू खा बेगाना, सहित कायमखानी बिरादरी के अनेक प्रमुख लोगो ने शिरकत की।
          बिरादरी समारोह से दूर रहने के आरोप अक्सर अधिकारियों पर लगते रहने के बावजूद श्रीगंगानगर मे पंचायत चुनाव की व्यस्तता के बावजूद समारोह मे जिला कलेक्टर जाकीर हुसैन का आकर मोटीवेशन भाषण देकर जाने की सहरायना हर स्तर पर हो रही है।जिसके सकारात्मक परिणाम स्टुडेंट्स अगले कुछ सालो मे उनकी तरह अधिकारी बनकर देने का अज्म करते देखे जा रहे है। वही जोधपुरसे लम्बी दूरी तय करके व राजधानी जयपुर की व्यस्तता के बावजूद समारोह मे अनेक अधिकारियों ने शिरकत करके बताने की कोशिश की है कि वो अपनी तरह अन्य बच्चों को भी उच्च अधिकारी बनने के लिये मार्गदर्शक के तौर पर तैयार है। वही गावं-ढाणियों से समारोह मे शिरकत करने वाले लोगो का भी शिक्षा की ताकतके बल पर बदलाव लाने के लिये बढते होसले को देखा जा सकता था। समारोह की कमान पूरी तरह पूर्व मंत्री यूनुस खा के जिम्मे नजर आई। सभी ने एक स्वर मे निर्माण समिति की कार्यक्षमता की तारीफ की।
         कायमखानी बिरादरी से तालूक रखने वाले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मोहम्मद रफीक खान, सेवानिवृत्त जस्टिस भंवरु खा, राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष रहे आईपीएस हबीब खान गौरान, आईजीपी पद से सेवानिवृत्त कुवंर सरवर खान, वर्तमान आईपीएस अरशद अली खान, सेवानिवृत आईएएस अशफाक हुसैन, वर्तमान आईएएस इकबाल खान, सेवानिवृत्त आईएफएस अब्दुल रज्जाक खान सहित न्यायिक व प्रशासनिक सेवा के साथ साथ पुलिस व आर्मी सेवा के वर्तमान व सेवानिवृत्त अधिकारियो को कायमखानी स्टुडेंट्स प्रेरणास्रोत मानकर चल रहे है।


 

टिप्पणियाँ