प्रमुख लोगो के हेलीकॉप्टर क्रैश व अन्य हादसो पर विधायक वीरेन्द्र सिंह ने शहीद प्रतिमा अनावरण सभा मे बोलने पर बवाल। - विधायक के भाषण पर भाजपा हमलावर नजर आ रही है।


       ।अशफाक कायमखानी।
     जयपुर।

                  सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धीरजपुरा गावं मे 15-दिसम्बर को शहीद की प्रतिमा अनावरण समारोह मे स्थानीय कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र सिंह द्वारा हालही मे तीनो सैनाओ के प्रमुख रावत हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये सरकारी तंत्र की विफलता बताते हुये कुछ हादसो से राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप एक दल पर लगाने के बाद बवाल मचा हुवा हैः
    जिले के तेज तर्रार व जनता के मध्य हरदम रहने वाले विधायक वीरेन्द्र सिंह के बुधवार को एक कार्यक्रम में इस संबंध में दिए बयान पर कायम रहते हुए आज मीडिया से कहा कि उन्होंने आम नागरिक के हिसाब से यह सवाल उठाया है । उन्होंने कहा कि तीनों सेना के अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर के साथ ऐसा हादसा हो जाता , शादी ब्याह आदि के लिए आने वाले हेलीकॉप्टर की सुरक्षा कौन करेगा। उन्होंने कहा कि वह इसे साजिश नही कहते लेकिन यह सरकारी तंत्र की विफलता है।


          उन्होंने कहा कि  हिन्दुस्तान में राष्ट्र के प्रति भावना होती है और उनमें भी राष्ट्र के प्रति भावना है , चाहे सरकार किसी की भी हो देश के हित की बात हो तो साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि बुधवार उनके बयान को विवादित बयान बताया गया जिस पर उन्हें तकलीफ हुई कि मैने ऐसा क्या बोला। उन्होंने कहा कि मैने किसी पार्टी को निशाना नही बनाया और नही अपने फायदे के लिए ऐसा बोला हैं
       इससे पहले विधायक ने बुधवार को एक शहीद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा था कि हमारे यहां का फौजी भाई शहादत से पीछे नहीं हटता है, हमारा फौजी राजनीतिक षड़यंत्र के फायदे के लिए शहीद होता है जिसको देखकर मन को दुख होता है, टीस होती है.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से पहले जनता में एक भाजपा विरोधी लहर थी लेकिन उस वक्त अजीब संयोग हुआ कि पुलवामा में एक हमला हो गया और चारों तरफ राष्ट्रभक्ति की भावना जगी और सरकार बहुमत के साथ जीतकर सत्ता में लौटी. वहीं बिहार चुनाव से पहले भी 18 जवान शहीद हुए, ऐसे में अब अजीब संयोग है अब यूपी चुनाव से पहले सीडीएस बिपिन रावत का यह हादसा हुआ।
   उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास कोई प्रमाण है तो देश के सामने रखें। विधायक वीरेंद्र सिंह के दिये गये भाषण पर भाजपा हमलावर नजर आ रही है।
          कुल मिलाकर यह है कि शेखावाटी जनपद सैनिक व वीरो की धरती है। यहां धनूरी जैसे छोटे से गावं मे सभी वार विधवाएं मोजूद है। अक्सर यहां के जवानों के शहीद होने की खबरे आती रहती है। हिल ही एक हफ्ते मे झूंझुनू जिले मे तमिलनाडु मे सीडुएस रावत के हेलीकॉप्टर हादसे मे शहीद हुये ऐक जवान सहित दो शहीद हो चुके है। क्षेत्र मे गावं -ढाणियों से गुजरते समय शहीदो की लगी प्रतिमाएं यहां के वीर गाथाओं को ब्या करती दिखाई देती हैः

शहीद प्रतिमा अनावरण सभा मे विधायक वीरेन्द्र सिंह का भाषण

                                         वीरेन्द्र सिंह की दुसरे दिन प्रैस से बात

टिप्पणियाँ