पूर्व विधायक मकबूल मण्डेलिया ने आंदोलनकारी पैराटीचर्स से धरना स्थल पर मिलकर उनकी मांग का समर्थन किया।
विधायक वाजीब अली के बाद समर्थन मे पाये मंडेलिया ने शिक्षा मंत्री कला से मिलकर आंदोलनकारियो की मांग पूरी करने की अपील की।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
कांग्रेस विधायक वाजीब अली के समर्थन मे आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी मक़बूल मंडेलिया आज जयपुर स्थित शहीद_स्मारक पर पीछले दो महीने से आंदोलनकारी मदरसा पैराटीचर्स के धरना स्थल पर पहुंचकर दांडी यात्री शमशेर गांधी व संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात करके राजीव गांधी पैराटीचर, मदरसा पैराटीचर, व शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण की वाज़िब मांग के समर्थन में समर्थन पत्र देकर उनके साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया।
चूरु के पूर्व विधायक मंडेलिया ने नियमितीकरण की मांग के साथ कक्षा 1 से 5 तक पूर्व की भांति उर्दू भाषा (अल्पभाषाओ) के अध्य्यन की व्यवस्था करने व प्रारंभिक शिक्षा के स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक विद्यालय में 10 बच्चो के नामांकन पर पद स्वीकृत करने व माध्यमिक शिक्षा में जल्द स्टाफिंग पैटर्न करने व उसी के मुताबिक 20 बच्चो पर उर्दू अल्पभाषा पद स्वीकृत करने की मांग का मांगपत्र अलग से मुख्यमंत्री गहलोत को प्रेषित कर उनसे जल्द से जल्द उक्त मांगो पर कार्यवाही करने की आग्रह किया।
मक़बूल मंडेलिया ने इसके अलावा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिलकर पैराटीचर शिक्षाकर्मी स्थायीकरण के मुद्दे पर उनसें बात की जिस पर शिक्षामंत्री ने इसे मुख्यमंत्री स्तर का मामला बताते हुए उनसे मिलकर बात करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त उर्दू की पोस्ट स्वीकृति पर भी बात हुई जिस पर शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा का स्टाफिंग शीघ्र करने व इस कार्य को अपने स्तर का बताते हुए जल्द पोस्ट स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ