कल जयपुर मे महंगाई विरोधी होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली के बहाने गहलोत अपने कम्पीटीटिव सचिन पायलट को किनारे कितना लगा पायेंगे!
रैली मे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व तेजतर्रार नेता प्रियंका गांधी सहित अनेक नेताओं के सम्बोधित करने का दावा। पर सोनिया गांधी के आने पर संशय बरकरार।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
कांग्रेस द्वारा जयपुर मे कल 12-दिसंबर को आयोजित होने वाली महंगाई विरोधी रैली के बहाने मोदी सरकार को घेरने के लिये दिल्ली मे आयोजित की जाने वाली रैली की इजाजत नही मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रैली का स्थान जयपुर करने का लपक कर वो एक तीर से अपने विरोधी व कम्पीटीटिव सचिन पायलट को किनारे लगाने के अलावा राहुल गांधी की सहानुभूति पाने सहित अनेक शिकार करने की तरफ बढ चुके है।
हालांकि प्रियंका गांधी के दवाब के चलते जुलाई-20 मे अपने मंत्रीमंडल से निकालने वाले पायलट समर्थक मंत्रियों को फिर से मंत्रीमंडल मे शामिल होना पड़ने के बाद से गहलोत राजनीतिक तौर पर पायलट से मात खाने के बावजूद वो अपनी आदत के अनुसार बदला चुकता करने के लिये रैली के लिये पायलट को पोस्टर-होर्डिंग्स व सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रचार-प्रसार के साधनो से पूरी तरह दूर रखकर उनको किनारे लगाने की शुरुआत करदी है। कल 12-दिसम्बर को जयपुर मे होने वाली रैली के मंच पर व वक्ताओं की सूची मे पायलट को जगह मिल पाती है या नही। मिलती है तो किस स्थान पर यह देखना होगा। रैली की तैयारी के लिये बनी प्रदेश कांग्रेस की सभी तरह की कमेटियों मे पायलट समर्थक पदाधिकारियों को अलग रखकर पायलट को चाहे छोटा ही सही पर गहलोत ने झटका जरूर दे दिया है।
कांग्रेस द्वारा आयोजित महंगाई विरोधी रैली जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम मे आयोजित की जा रही है। जिसमे बीना चेयर के दरी पट्टी पर ठूंस ठूंस कर बैठाने पर तीस हजार के करीब लोग बैठ सकते बताते है। जबकि कांग्रेस उक्त स्टेडियम मे आने वाले लोगो के बैठने के लिये चेयर लगाई है। कांग्रेस के कुछ नेता रैली मे एक लाख तो कुछ नेता दो लाख लोगो के आने का दावा कर रहे है। विपक्षी भाजपा नेता भीड़ जुटाने के लिये सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे है। जबकि कांग्रेस नेता बढती मंहगाई के खिलाफ मोदी सरकार के विरोध मे बने जन माहोल व मंहगाई से त्रस्त लोगो के उमड कर आने का दावा कर रहे है।उधर माकपा राज्य सचिव व किसान नेता कामरेड अमरा राम ने महंगाई के खिलाफ आयोजित की जा रही उक्त रैली पर सवाल उठाते हुये कहा है कि भारत मे पेट्रोल-डीजल व बिजली सबसे महंगी राजस्थान मे है। यह किस मुहं से रैली कर रहे है।
कुल मिलाकर यह है कि महंगाई को लेकर कांग्रेस रैली के बहाने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त हमलावर होकर उसके खिलाफ देश भर मे माहोल बनाने की शुरुआत कर सकती है। रैली को सफल बनाने के लिये अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने जयपुर मे डेरा डाल दिया है। रैली के लिये बनी समिति व बैठको एवं होर्डिंग्स-पोस्टर से सचिन पायलट को अभी तक पूरी तरह दूर रखने मे गहलोत समर्थक कामयाब रहे है। देखना होगा कि कल रैली के समय सचिन पायलट को गहलोत कितना किनारा लगा पाते है।
टिप्पणियाँ