शेविंग ट्रिमर से निकले 24 लाख के सोने के बिस्किट, फ्री टिकट के लालच में शारजाह से लाया 5 बिस्किट, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

          ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा है। शारजाह से आए व्यक्ति के पास से कस्टम ने 491 ग्राम के 5 गोल्ड बिस्किट पकड़े। इनकी मार्केट वैल्यू 24.32 लाख रुपए से ज्यादा है। गोल्ड बिस्किट शेविंग करने वाले दो ट्रिमर में छिपाए हुए थे। एयर टिकट के लालच में आकर वह व्यक्ति गोल्ड शारजाह से जयपुर लाया था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जयपुर कस्टम की गोल्ड और कोकिन तस्करी पकड़ने की इस महीने में यह चौथी कार्रवाई है।

कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। दिसंबर में गोल्ड तस्करी का ये तीसरा मामला है। इन तीन कार्रवाई के दौरान 1 किलो सोना पकड़ा जा चुका है। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि आज सुबह एयर अरेबिया से आई फ्लाइट में सीकर निवासी एक युवक पहुंचा। युवक दुबई में कंस्ट्रक्शन कंपनी में टाइल लगाने का काम करता है।

उस व्यक्ति के पास एक गत्ते का बॉक्स था, जिसमें कुछ सामान पड़ा था। एक्सरे मशीन में जब उस लगेज की जांच की गई तो इसमें गोल्ड होने का संदेह हुआ। सामान निकालकर देखा तो उसमें दो ट्रिमर मशीन पड़ी थी। ट्रिमर मशीन के बारे में जब पूछताछ की तो युवक घबरा गया और बोला- किसी को गिफ्ट देने के लिए लाया हूं। संदेह होने पर जब ट्रिमर मशीन को खोला गया उसमें बेट्री के पास खाली जगह गोल्ड बिस्किट छुपाकर रखे थे।

कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई।
कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई।
टिकट के लालच में ले आया सोना
पूछताछ में उसने बताया कि शारजाह में उसे एक व्यक्ति ने कुछ सामान दिया था, जिसमें से ट्रिमर और अन्य चीजें थी। उस व्यक्ति ने ही शारजाह से जयपुर का टिकट करवाया और कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर मेरा जानकार व्यक्ति तुमसे ये सामान ले लेगा। टिकट के पैसे बच रहे थे, इसे देखते हुए ही वह यह सामान लेकर यहां आ गया।

इस महीने में अब तक एक किलो सोना पकड़ा
कस्टम ने जयपुर एयरपोर्ट पर इस महीने के 25 दिन में गोल्ड तस्करी की ये तीसरी कार्रवाई की है। इन तीनों कार्रवाई में अब तक 1 किलो से ज्यादा गोल्ड पकड़ा जा चुका है। 13 दिसंबर को कालीमिर्च के एक पैकेट में गोल्ड बिस्किट मिले थे। 20 दिसंबर को सूटकेस के पहियों में छुपाकर लाए गोल्ड को पकड़कर की थी। वहीं 19 दिसंबर को एक विदेशी महिला से 15 करोड़ रुपए की कीमत की कोकीन भी पकड़ी थी, जो जयपुर एयरपोर्ट पर कोकीन पकड़ने की सबसे बड़ी कार्रवाई थी।

टिप्पणियाँ