राजस्थान के बेरोजगार युवा यूपी मे प्रियंका गांधी के घर के बाहर धरना दिया पर पता चला कि प्रियंका राजस्थान रणथंभौर घुमाने आई हुई है।


          ।अशफाक कायमखानी।
    जयपुर।

             मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बेरोजगारों की सुनवाई नही करने से परेशान होकर वो लखनऊ स्थित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मिलने गये। जहां गांधी के नही मिलने पर बेरोजगारों ने सर्द रात में खुले में सोकर रात गुजारने से अनेक लोग बीमार हो गये बताते है। कुछ लोगो को सुबह अस्पताल मे भर्ती करवाना पड़ा है।
          कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के राजस्थान के रणथंभौर घूमने आने के कारण उनसे बेरोजगारों की मुलाकात नही हो पाई। लेकिन बेरोजगारों के जमीन पर पर सर्द रात मे सोकर रात गुजारने की खबर पाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी गुस्से मे नजर आये। उन्होंने आज जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस दफ्तर मे प्रैस कांफ्रेंस मे एक सवाल का जवाब देते हुये आज अपने गुस्से का इजहार किया।
         बताते है कि सोशल मिडिया पर बेरोजगार युवाओ की फोटो ट्रेंड होने लगी तो यूपी सरकार हरकत में आई तो पता चला ये तो राजस्थान के बेरोजगार युवा है जो गहलोत सरकार की शिकायत करने यूपी पहुँचे थे।यूपी सीएम योगी को पुरे घटनाक्रम के बारे में बताया गया तो सुत्र बताते है कि उन्होने गहलोत से बात की। गहलोत ने आज जयपुर मे अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में गुस्से में कहा कुछ लोग युवाओ को भड़का रहे हैं जिन्होंने यूनियन बनाई है वो नौकरी तो करना चाहते नही है मगर इनके सहारे से काग्रेस भाजपा से टिकट लेकर नेतागिरी करना चाहते हैं,पढ़ाई करने वाले की नौकरी लगती है नेतागिरी करने वालों की नही।


                लखनऊ मे खुले मे सोते राजस्थान के बेरोजगार

टिप्पणियाँ