इकबाल खान व उनकी पत्नी डा.रश्मि सहित सतराह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तरक्की पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने।


         


      

       ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

               राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी इकबाल खान व उनकी पत्नी डा. रश्मि सहित कुल सतराह आरएएस अधिकारी विभिन्न ओपचारिकताए पूरी करते हुये आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी बन जाने पर चारो तरफ खुशी का आलम है।
             राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस रहे भंवरु खां के लाडले इकबाल खान व उनकी बहु डा.रश्मि के तरक्की पाकर आईएएस बनने के पहले मुस्लिम समुदाय से प्रदेश मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा अन्य सेवाओं से चयनित होकर आईएएस बनने वालो मे जे.एम खान, एम.एस खान, ऐ.आर खान, मोहम्मद हनीफ, अशफाक हुसैन, शफी मोहम्मद, उमरदीन खान व जाकीर हसैन भी राज्य सेवा से तरक्की पाकर आईएएस बन चुके है। जिनमे से उमरदीन खान व जाकीर हुसैन को छोडकर बाकी पहले ही सब सेवाकाल पुरा करके सेवानिवृत्त हो चुके है। जे एम खान व शफी मोहम्मद का इंतेकाल हो चुका है। जाकीर हुसैन अगले साल की शुरुआत मे व उमरदीन खान अगले साल मध्य मे सेवानिवृत्त होगे।
             राजस्थान मे तरक्की पाकर आईएएस बनने वालो के अलावा सीधे तौर पर भारतीय सिवील सेवा क्लीयर करके राजस्थान केडर मिलने पर राजस्थान मे पदस्थापित होने वाले आईएएस अधिकारियों मे 1977 मे सलाऊद्दीन अहमद खान व उनके बाद कमरुल जमन चौधरी, अतर आमिर व मोहम्मद जुनैद है। जिनसे से यूपी से तालूक रखने वाले सलाऊद्दीन अहमद खान मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुये है। जबकि जम्मू कश्मीर से तालूक रखने वाले कमरुल जमन चौधरी जोधपुर डवलपमेंट अथोरिटी मे कमिश्नर पद पर व केरल से तालूक रखने वाले मोहम्मद जुनैद भरतपुर जिले के नदबई उपखंड मे उपखंड अधिकारी पद पर तैनात है। जबकि अतर आमिर अपने गृह प्रदेश जम्मू कश्मीर मे पांच साल के लिये डेपुटेशन पर गये हुये है।
             कुल मिलाकर यह है कि डीडवाना तहसील के झाड़ोद गावं निवासी आज तरक्की पाकर आईएएस बने इकबाल खान के पिता जस्टिस भंवरु खा राजस्थान हाईकोर्ट मे जस्टिस रहे। उनके दादा बक्सू खा सीनियर पुलिस अधिकारी व परदादा ममदू खा. रियासत काल मे जोधपुर रियासत मे कप्तान रहे है। इनके अन्य परिजन पुलिस व अन्य सेवाओं मे अधिकारी रहे है।


 

टिप्पणियाँ