नीट के परिणाम से मुस्लिम समुदाय को भी मामूली शकून मिला है। सैंकड़ों मुस्लिम बच्चे शेखावाटी जनपद से भी अब चिकित्सक बन पायेंगे।


            ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

                चिकित्सक बनने की चाहत मे किसी मेडिकल कालेज मे प्रवेश पाने के लिये भारतीय स्तर का नीट नामक टेस्ट से गुजरते हुये उसमे अच्छी रैंक लाना आवश्यक होता है। इसी भारतीय स्तर के नीट नामक टेस्ट का रजल्ट कल जारी होने के बाद राजस्थान प्रदेश से सेंकड़ो मुस्लिम बच्चों ने भी अच्छी रैंक पाकर मेडिकल कालेज मे प्रवेश पाने के लिये अपनी राह हमवार कर ली है। काफी बच्चों ने आवर आल पांच हजार मे रैंक पाई है।
             सीकर मे नीट की तैयारी के लिये अच्छी कोचिंग संस्थान होने का असर खरबूजे को देखकर खरबूजा के रंग बदलने की तरह अब आस-पड़ोस के किसान परिवार मे बनते चिकित्सक का मुस्लिम समुदाय के बच्चों पर भी असर साफ दिखने लगा है। कुछ पेरेंट्स भी अब इस तरफ तवज्जो देते नजर आ रहे है।
            राजस्थान प्रदेश को जरा अलग छोड़कर मात्र शेखावाटी जनपद पर नजर दौड़ाये तो कल आये नीट परिणाम मे सैंकड़ों मुस्लिम बच्चों ने मेडिकल कालेज मे प्रवेश पाने का रास्ता एक तरह से तय कर लिया है। जिनमे काफी बच्चों के पांच-छ हजार रैंक मे जगह पाने के चलते उनको मनचाही कालेज मिल सकती है। नीट मे अच्छी रैंक पाने वालो मे मुस्लिम बेटिया भी काफी शामिल है। परिणाम पर नजर डालने पर साफ जाहिर होता है कि गांव या फिर देहात नुमा छोटे छोटे कस्बे के मुस्लिम बच्चे नीट मे अधीकांश सलेक्ट हुये है। शहरो के बच्चे नगण्य है।
               शेखावाटी जनपद से नीट मे अच्छी रैंक लेकर आने वाले सेंकड़ो मुस्लिम बच्चों मे से चंद नाम हनीफ खान 574 रैक, तरन्नुम 3100 रैंक, रेहाना खान 2007, मुबस्सीर टांक 4181, जीशान सिद्दिकी 4058 रैंक, अरबाज खान 5747 रैक, सानिया 5421 रैक, जैसे अनेक बच्चों ने एक मुकाम बनाया है। वही भविष्य के चिकित्सकों को अच्छे चिकित्सक व नैतिक बल मजबूत बनाये रखने के लिये सीकर स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अली हसन से जरुर मिलना चाहिए।








 

टिप्पणियाँ