दादा ने पोते के नाम संपत्ति की,मां टंकी पर चढ़ी: दोबारा बंटवारे की मांग पर हंगामा,एक घंटे तमाशे के बाद पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा

             ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
       सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र के कटराथल गांव में दादा ने पोते के नाम संपत्ति की तो मां ही विरोध करने लगी। संपति के दोबारा बंटवारे की मांग को लेकर महिला सोमवार सुबह 11:15 बजे टंकी पर चढ़ गई। करीब 1 घंटे तक महिला हंगामा करती रही। पुलिस ने समझाइश कर टंकी से नीचे उतरवाया और थाने लेकर गई। महिला का कहना है कि उसका बेटा जमीन बेच देगा। जिससे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इस कारण जमीन का कुछ हिस्सा पति व उसके नाम करने की मांग की। वहीं बेटे का कहना है कि जमीन बेचने का कोई मामला नहीं है। बेवजह बात को तूल दिया जा रहा है।

महिला का एक घंटे तक हंगामा
दादिया थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि कटराथल गांव की विमला देवी (60) टंकी पर चढ़ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने चिल्लाकर कहा कि उसके ससुर मोहनलाल ने संपति का गलत बंटवारा किया है। महिला ने दोबारा बंटवारे की मांग की और नीचे उतरने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद उसका पति महिपाल और बेटा हरदम नीचे उतरने के लिए मनाते रहे। पुलिस के कुछ जवान गांवों वालों के साथ टंकी पर चढ़ गए। तब भी महिला ने बंटवारा वापिस होने पर ही टंकी से उतरने की बात कही। पुलिस ने समझाया और दोनों पक्षों को बैठाकर बात करने का आश्ववासन दिया। एक घंटे के तमाशे के बाद महिला नीचे आई।

पुलिस ने लिया बयान
थानाधिकारी ने बताया कि महिला को थाने लाकर बयान लिया गया। महिला ने बताया कि उसके ससुर बीमार रहते है। कुछ दिन पहले उन्होंने 7 बीघा खेती अपने पोते हरदम (34) के नाम कर दी। अपने बेटे के नाम जमीन होने के बाद महिला विरोध कर रही है। उसका कहना है कि बेटा खेतीबाड़ी करता है। इसके बावजूद उसने जमीन बेचने का सौदा कर दिया। जमीन बिकने से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। महिला ने पति व उसके नाम भी जमीन का कुछ हिस्सा देने को कहा।

मां-बेटे में बोलचाल बंद

दारिया थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि महिला विमला देवी के बेटे का कहना है कि उसकी मां उससे किसी न किसी बात पर झगड़ा करती है। कई महीनों से दोनों के बीच बोलचाल बंद है। मामले में प्रशासन जो फैसला करेगा वह उचित होगा।

जलदाय विभाग करेगा मुकदमा

एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि पर लगातार जलदाय विभाग की पानी की टंकियों पर चढ़ने जैसी घटना सामने आ रहा हैं। ऐसे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई करें।

टिप्पणियाँ