आई आई एल एम् लखनऊ के छात्र- छात्राओ द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल मैं गरीबो को एक संस्था के साथ मिलकर भोजन कराया गया

 


लखनऊ :  दीपावली के अवसर पर आई आई एल एम् लखनऊ के छात्र- छात्राओ द्वारा एक मैनेजमेंट लर्निंग एवं सी एस आर एक्टिविटी हाथो से बने दीये बेचकर की गयी थी जिसमे छात्र- छात्राओ ने हस्तनिर्मित दीये और अन्य सामान बेचे।
 

उन्होंने बुनियादी प्रबंधन अवधारणाओं को सीखा, लागू किया और मुनाफा भी कमाया। उन्होंने अनुनय, बातचीत, बिक्री और विपणन, ब्रांडिंग और प्रचार के साथ-साथ लेखांकन और वित्त की मूल बातें सहित कला और विज्ञान सहित व्यवसाय की बारीक-बारीक सीख ली। लाभ का उपयोग किसी नेक काम में किया जाना था जिसको की आज १७ नवम्बर २०२१ को राम मनोहर लोहिया अस्पताल मैं गरीबो को एक संस्था के साथ मिलकर खाना खिलाके किया गया
 


 

एक ऐसी गतिविधि जिसकी हमने कल्पना की थी , लेकिन इसे पी जी डी एम प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं सौम्या दुबे,
शिखा पाठक , नेहा सिंह, इंशा आज़मी, शुभम चौरसिया एवं शिवम् कुमार राय के इस समूह द्वारा उत्कृष्ट रूप से
आगे बढ़ाया गया, जो न केवल उत्साह से आगे आए और काम किया, बल्कि प्रशासनिक अनुमोदन भी प्रबंधित किया , आज इसे जरूरतमंदों की मदद करने के अपने अंतिम गंतव्य तक ले गए। हम मानते हैं कि यह आपकी प्रबंधन शिक्षा का वास्तविक व्यावहारिक कार्यान्वयन है, छोटे रूप में, लेकिन यह अभी शुरुआत है। इस अनुभव
से मिली सीख भविष्य में कई मायनों में काम आएगी।

टिप्पणियाँ