राजस्थान लोकसेवा आयोग के चैयरमैन का एक दिसम्बर को कार्यकाल पुरा होगा - नये चैयरमैन को लेकर एम एल लाठर व भगवान लाल सोनी के नाम की चर्चा।


             ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

               चैयरमैन सहित आठ सदस्यों वाले राजस्थान लोकसेवा आयोग के वर्तमान चैयरमैन भूपेन्द्र यादव एक महिने बाद अपना कार्यकाल पुरा करके एक दिसम्बर को पद से अलग हो जायेगे। जबकि पीछले साल सरकार द्वारा मनोनीत चार सदस्यों को छोड़कर भाजपा सरकार मे मनोनीत तीन सदस्य अगले साल अलग अलग दिन अपना कार्यकाल पुरा करेंगे।
                वर्तमान आयोग मे चैयरमैन भूपेन्द्र यादव एक महिने बाद एक दिसम्बर को अपना कार्यकाल पुरा कर रहे है। जबकि सदस्य शिवसिंह राठौड़ अगले साल यानि तीन महीने बाद उनतीस जनवरी को, रामूराम रायका अगले साल चार जुलाई को, व राजकुमारी गुज्जर अगले साल छ दिसम्बर को कार्यकाल पुरा करेगे। गहलोत सरकार मे मनोनीत सदस्य संगीता, जसवंत, मंजू व बाबूलाल कटारा का कार्यकाल गहलोत की वर्तमान सरकार से काफी अधिक समय बचा है।
             चैयरमैन भूपेन्द्र यादव के कार्यकाल पूरा करने के बाद नये चैयरमैन के मनोनीत करने मे समय लगता है तो किसी वर्तमान सदस्य को कार्यकारी चैयरमैन बनाना होगा। अगर सरकार नये चैयरमैन को समय रहते नामित करती है तो चर्चा मे सबसे ऊपर नाम वर्तमान डीजीपी एम एल लाठर का बताते है। लाठर चैयरमैन बनते है तो उन्हें डीजीपी का पद छोड़ना होगा। उस हालात मे भगवान लाल सोनी डीजीपी बनाये जा सकते है। अगर किसी वजह से लाठर चैयरमैन नही बन पाते है तो फिर चैयरमैन पद पर सोनी को नामित किया जा सकता है। अगर सरकार करीब तीन महीने बाद उनतीस जनवरी को शिवसिंह राठौड़ के कार्यकाल पुरा होने का इंतजार करके चैयरमैन व एक अन्य सदस्य को नामित करती है तो फिर कुछ समय के लिये किसी सदस्य को चैयरमैन का चार्ज दिया जा सकता है।
           पीछले साल आयोग मे चार सदस्य बनाये जाने के बाद मुस्लिम समुदाय ने उन्हें इसमे प्रतिनिधित्व नही देने पर सख्त ऐतराजइस जताया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर हाईकमान तक अपनी बात रखकर कहा था कि उन्हे चेताया था कि समुदाय के केवल वोटबैंक ही ना समझे, उन्हें सत्ता मे हिस्सेदारी भी दे। लगता है कि चैयरमैन तो नही पर जनवरी मे राठौड़ के कार्यकाल पुरा करने पर एक मुस्लिम को सदस्य जरूर नामित किया जा सकता है। जिसके लिये दो नाम प्रमुख लिये जा रहे जिनमें एक पुलिस अधिकारी व दुसरे जनवरी मे सेवानिवृत्त होने वाले प्रशासनिक अधिकारी है।





 

टिप्पणियाँ