फर्जी दस्तावेज से नाैकरी हासिल करने वाली शिक्षिका गिरफ्तार साथ ही शिक्षिका से 2 लाख रुपये किये बरामद।

       ।अशफाक कायमखानी।

झुंझुनूं: राजस्थान।

      फर्जी दस्तावेज से नाैकरी हासिल करने वाली अध्यापिका इंद्रा खुंगर काे राजसमंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ निवासी इंद्रा ने 2018 में अध्यापिका लगी थी। उसकी फर्जी दस्तावेज को लेकर शिकायत हाेने पर डीईओ प्रारंभिक सोहनलाल रेगर ने राजसमंद में रिपोर्ट देकर बताया था कि आमेट उपखंड के आगरिया स्थित राउप्रा स्कूल में हनुमानगढ़ निवासी इंद्रा ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाई है। जांच में अध्यापिका इंद्रा के बीए, एसटीसी व बीएड के दस्तावेज फर्जी पाए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनूं के आदेश पर 23 अक्टूबर 2019 काे शिक्षिका को राज्य सेवा से हटा दिया था। इस पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से नौकरी लगने वाली शिक्षिका को गुुरुवार को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया। शिक्षिका से वेतन प्राप्त करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिकवरी की गई है।

टिप्पणियाँ