युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के संयुक्त सचिव एवं लखनऊ जिले के प्रभारी देवांश तिवारी के नेतृत्व में जय भारत महासंपर्क अभियान कार्यक्रम की शूरुआत की गई
लखनऊ : मलिहाबाद विधानसभा में स्थित काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के संयुक्त सचिव एवं लखनऊ जिले के प्रभारी देवांश तिवारी के नेतृत्व में व लखनऊ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (पूर्वी) अंकित तिवारी एवं जिलाध्यक्ष (पश्चिम) सैयद इमरान की अध्यक्षता में सैकड़ो साथियों द्वारा काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर जय भारत महासंपर्क अभियान कार्यक्रम की शूरुआत की गई। संयुक्त सचिव देवांश तिवारी ने बताया कि जनसंपर्क के बाद गांव की युवाओं के साथ स्नेह भोज कर युवा चौपाल लगाया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व कांग्रेस पार्टी की स्वतंत्रता संघर्षों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया।लखनऊ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत सलेमपुर अमेठीया के बाजनगर गाँव में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया व घर-घर जाकर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी के संघर्षों को और कांग्रेस पार्टी की नीतिओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
टिप्पणियाँ