पत्रकारिता क्षेत्र मे सीकर के युवा पत्रकारों का दैनिक भास्कर मे बढता दबदबा। - दैनिक भास्कर के राजस्थान प्रमुख सहित अनेक स्थानीय सम्पादक सीकर से तालूक रखते है।


                 
 
                 
   सीकर। ।अशफाक कायमखानी।  भारत मे स्वच्छ व निष्पक्ष पत्रकारिता जगत मे लक्ष्मनगढ निवासी द्वारा अच्छा नाम कमाने वाले हाल दिल्ली निवासी अनिल चमड़िया सहित कुछ ऐसे पत्रकार क्षेत्र से रहे व है। जिनकी पत्रकारिता को सलाम किया जा सकता है। लेकिन पिछले कुछ दिनो मे सीकर के तीन युवा पत्रकारों ने भास्कर समुह मे काम करते हुये जो अपने क्षेत्र मे ऊंचाई पाई है।उस ऊंचाई ने सीकर का नाम ऊंचा कर दिया है।
        इंदौर से प्रकाशित  दैनिक भास्कर के प्रमुख संस्करण के सम्पादक रहने के अलावा जयपुर सीटी भास्कर व शिमला मे भास्कर के सम्पादक रहे सीकर शहर निवासी मुकेश माथुर आजकल दैनिक भास्कर के जयपुर मे राजस्थान प्रमुख है।
                दैनिक भास्कर के सीकर दफ्तर मे पत्रकारिता करते हुये उनकी स्वच्छ व निष्पक्ष पत्रकारिता का लोहा मानते हुये जिले के सुरेंद्र चोधरी को भास्कर प्रबंधक ने उन्हें भीलवाड़ा संस्करण का सम्पादक बनाया था। जिन्होंने भीलवाड़ा जाकर पत्रकारिता को काफी बुलंदी पर पहुंचाया है।
                फतेहपुर तहसील के गावं से निकल कर सीकर शहर मे रहकर सुरेंद्र चोधरी के पत्रकारिता क्षेत्र मे ऊंचाई पाने के बाद सीकर शहर निवासी सर्वेश कुमार शर्मा के दैनिक भास्कर के उदयपुर संस्करण मे पत्रकारिता को ऊंचाई देते समय उनकी योग्यता का आंकलन करते हुये प्रबंधकों ने उन्हें कोटा जैसे बडे व प्रमुख जगह से प्रकाशित दैनिक भास्कर का स्थानीय सम्पादक बनाकर मेहनत का फल मिलने का संदेश दिया है।
                  सीकर के लगते नवलगढ़ के रहने वाले हाल मे दैनिक भास्कर के सीकर संस्करण मे सीनियर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे अरविंद शर्मा को प्रबंधकों ने बांसवाड़ा से दैनिक भास्कर के संस्करण का पिछले सप्ताह स्थानीय सम्पादक बनाया है।
              कुल मिलाकर यह है कि अक्सर देखने मे आता है कि राजस्थान के किसान समुदाय के युवाओं के सामने पत्रकारिता के क्षेत्र मे जाने के सीमित रास्ते होते है या फिर उनमे इस क्षेत्र के बडे समाचार पत्रो मे जाने का माहोल जो बनना था वो बन नही पाया। हकीकत कुछ भी हो लेकिन किसान परिवार से निकल कर सुरेंद्र चोधरी ने पत्रकारिता जगत मे जो ऊंचाई पाई है, उसका अनुसरण अन्य युवाओं को भी करने पर विचार करना चाहिए। साथ ही युवा पत्रकार सर्वेश कुमार शर्मा व अरविंद कुमार शर्मा की स्वच्छ व निष्पक्ष पत्रकारिता के बल पर कामयाबी पाने की तरीके से कुछ सबक लेने पर विचार करना चाहिए।




 



टिप्पणियाँ