डॉ. एस.पी.सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल खोलने से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की



लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के संस्थापक प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने अपने डायरेक्टर्स और प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग करके स्कूलों को 16 अगस्त से शासन के निर्देशानुसार खोलने के लिए तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के दृष्टिगत भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन कराया जाएगा l विद्यालयों को दो पालियों में क्रमशः प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक संचालित किया जाएगा l कक्षा 9, 10 ,11 ,12 के प्रत्येक पाली में 50% छात्रों को ही बुलाया जाएगा l विद्यालयों को पूरी तरह से समय-समय पर सैनिटाइज कराया जाता रहा है, कोविड 19 प्रोटोकाल सम्बन्धी नियमों को स्टैंडी पर एल. पी. एस. की सभी शाखाओं में लगाया जा रहा है|
 विद्यालय मैं हैंड  सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग ,पल्स ऑक्सीमीटर आदि पहले से ही उपलब्ध करा दिए गए हैं l सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि का उपयोग पूर्ण रूप से किया जाएगा l बच्चों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा l

टिप्पणियाँ