राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी व प्रतिष्ठित कारोबारी खुर्शीद अहमद शेख का इंतेकाल।
सीकर। ।अशफाक कायमखानी। - शहर के मरहूम हाजी जुमरदी खां शेख नामक प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य व जाने माने कारोबारी बास्केटबॉल खिलाड़ी खुर्शीद अहमद शेख के आज सुबह इंतेकाल होने की खबर से चारो तरफ माहोल गमगीन नजर आया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष के अलावा पारिवारिक मित्र सुभाष महरिया ने इस अवसर पर कहा कि खुर्शीद भाई के इंतकाल की खबर बेहद दुखद है। खुर्शीद भाई इंसानियत की मिसाल थे। खुर्दीद शेख सीकर की बास्केटबॉल की शान थे। खुर्शीद भाई दूसरों की मदद करने में सदैव आगे रहते थे मालिक उन्हें जन्नत उल फिरदौस मे आला मुकाम बक्से परिवार को हिम्मत दें यह मालिक से मैं दुआ करता हूं उन्हें शत-शत नमन करता हूं बारंबार।
मरहूम खुर्शीद अहमद शेख प्रतिष्ठित कारोबारी होने के साथ साथ वो खेल प्रतिभाओ को उभारने के लिये लगातार प्रयत्नशील रहते थे। पीछले कुछ सालो से वो खिदमत की भावना के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों के जुड़े होने व खेल प्रतिभाओं को उभारने की नीयत से एक्सीलेंस कोलेज की छात्राओं को बास्केटबॉल सहित अन्य खेले के गूर निशुल्क सीखा रहे थे। जिसके चलते एक्सीलेंस गलर्स कोलेज व स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर रिकॉर्ड कायम किये है।
टिप्पणियाँ