नगर के लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ देश प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
नगर के लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ देश प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर प्लानिंग स्ट्रेटजी एवं इंटरनेशनल अफेयर्स
श्री हर्षित सिंह ने करतल ध्वनि के मध्य ध्वजारोहण किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैंसी ड्रेस, देशभक्ति गीत 'यह देश मेरी माटी, मन तेरा सूरज, भारत मां तेरे सजदे में है हर खुशी कुरबा' व 'वंदे मातरम' की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र प्रेम युक्त वातावरण बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित श्री हर्षित सिंह ने देश प्रेम की भावना को जागृत करने एवं उनके अनुरूप देश की सेवा में अपने योगदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गणमान्य को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मास्क की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पूर्णता पालन किया गया।
टिप्पणियाँ