भाजपा प्रवक्ता गोरव भाटिया की पूर्व केन्द्रीय मंत्री व जननैता शीशराम ओला को लेकर की गई टिप्पणी पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की त्वरित कड़ी प्रतिक्रिया



                 ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

               पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुभाष महरिया ने राजस्थान के झूंझुनू से पांच दफा सांसद रहने के अलावा राज्य व केन्द्र मे मंत्री रहने वाले दिग्गज नेता मरहूम शीशराम ओला को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणी की कड़े शब्दो मे निंदा करते हुये उनसे तत्तकाल टिप्पणी वापस लेने की मांग की है।
          


  

 महरिया ने कहा कि नो दफा विधायक व पांच दफा सांसद रहने के अलावा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार मे मंत्री के रुप मे सफलतापूर्वक जनसैवा करने वाले शीशराम ओला की खिदमात को कभी भूलाया नही जा सकता। वो पहले सैनिक के रुप मे व फिर जननैता के रुप मे वतन की खिदमात अंजाम दी है। महरिया ने यह भी कहा कि महिला शिक्षा की अलख जगाने मे ओला जी ने महत्वपूर्ण भूमिका अपने जीवन मे निभाई है।
           महरिया ने कहा कि देश मे सबसे अधिक सैनिक देने वाले सीकर-झूंझुनू क्षेत्र से तालुक रखने वाले एवं जनसैवा मे 1968 मे पदमश्री का खिताब पाने वाले शीशराम ओला को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया को तूरंत माफी मांगने के साथ सरेआम टिप्पणी वापस लेने का ऐहलान करना होगा।

टिप्पणियाँ