भारी सुरक्षा व्यवस्था वाले राजस्थान लोकसेवा आयोग भवन मे परिवादी तेईस लाख रुपये लेकर पंहुचा, तेईस लाख की रिश्वत लेते जूनियर लेखाकर ट्रेप हुवा।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर/अजमेर।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मे डीजी बी.एल सोनी व एडीजी दिनेश एम एन की तैनाती के बाद रोजाना बडी व छोटी मछलियां भ्रष्टाचार की राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार होने के बावजूद भ्रष्टाचारी रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे है। राजस्थान मे आज अलग चार घटनाओं मे सबसे बडी व चोकेनै वाली घटना मे भारी सुरक्षा व्यवस्था वाले अजमेर स्थित राजस्थान लोकसेवा आयोग के भवन मे कनिष्ठ लेखाकर सज्जन सिंह गुर्जर द्वारा साक्षात्कार मे मनमाफिक अंक दिलवाने के नाम पर तेईस लाख की रिश्वत लेते एसीबी द्वारा ट्रेप करने के बाद उनके ठिकाने पर सर्च करने के अलावा उससे जारी पुछताछ मे बडे खुलासे होने के संकेत मिल रहे है।
एसीबी डीजी बी.एल सोनी ने बताया की लोकसेवा आयोग मे राजस्थान की सबसे बडी सरकारी सेवा प्रशासनिक व पुलिस सेवा के लिये चल रहे साक्षात्कार मे भ्रष्टाचार के समाचार मिल रहे थे। इसी सिलसिले मे एक परिवादी ने उनके जयपुर दफ्तर से सम्पर्क करके बताया की लोकसेवा आयोग का कनिष्ठ लेखाकर सज्जन सिंह गुर्जर साक्षात्कार मे मनमाफिक अंक दिलवाने के लिये तेईस लाख की मांग कर रहा है। एसीबी ने सत्यापन के बाद आज परिवादी एक लाख की राशि व बाईस लाख की डमी राशि लेकर लेखाकर के दफ्तर पहुंच कर ज्योहीं राशि दी ओर वो गिनने लगा तो जयपुर से गई एसीबी टीम ने उन्हें रंगे हाथो गिरफ्तार करके पुछताछ शुरू कर दी। जानकारी अनुसार कनिष्ठ लेखाकर ने राशि लेने के बाद परिवादी की आयोग सदस्य से बात कराने की कोशिश भी की।
सवाल पैदा होता है कि सुरक्षा के हिसाब से चाकचौबंद रहने वाले आयोग भवन मे यह राशि अंदर कैसे पहुंची ओर आयोग भवन मे लेखाकर खुले आम रिश्वत लेने का खेल खेल रहा है। इस घटना मे आयोग सदस्य के शामिल होने के संकेत मिल रहे है। देखना होगा की आज की घटना के बाद आयोग यह साक्षात्कार रद्द करके फिर से नये तौर पर साक्षात्कार करता है या फिर कोई अन्य निर्णय लेता है। इस घटना के अतिरिक्त अन्य घटनाओं मे भी एसीबी ने भ्रष्टाचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जयपुर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला बीकानेर, अजमेर और भरतपुर जिले का है, जहां पर एसीबी ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. बीकानेर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MN नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली को दबोचा है. जबकि अजमेर में तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह को ट्रैप किया है. वहीं भरतपुर में ACB ने संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को 5000 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. चलिए जानते है पूरी खबर...
बीकानेर: ACB की बड़ी कार्रवाई।
MN नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली को दबोचा,लिपिक मनीष बड़गुजर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के अगुवाई में कार्रवाई ,MN नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली को दबोचा:बीकानेर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MN नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली को दबोचा है. लिपिक मनीष बड़गुजर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है. यह कार्रवाई डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में हुई है.
नसीराबाद(अजमेर): AVVNL के तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह को ट्रैप।
अजमेर के नसीराबाद में ACB ने बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए AVVNL के तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह को ट्रैप किया है. आरोपी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा है. ASP सतनाम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. विद्युत चोरी के साक्ष्य मिटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. ACB ने परिवादी की शिकायत के बाद कार्रवाई की है. संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को 5000 रुपये की रिश्वत लेते दबोचा जनाना अस्पताल में की कार्रवाई,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील मीणा ने मांगी थी रिश्वत,परिवादी की पत्नी की बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की
भरतपुर: संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रैप:*
वहीं भरतपुर जिले में ACB ने कार्रवाई करते हुए संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को 5000 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. एसीबी ने यह कार्रवाई जनाना अस्पताल में की है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील मीणा ने रिश्वत मांगी थी. परिवादी की पत्नी की बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की राशि कंप्यूटर ऑपरेटर को देने को कहा. ACB की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचा है. डॉक्टर को भनक लगने पर मौके से फरार हुआ
टिप्पणियाँ