सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Rajasthan में Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, गेंहू की फर्जी बिल्टी से ले जा रहा था Illicit Drugs; Truck से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

          ।अशफाक कायमखानी।

जयपुर: लॉकडाउन (Lockdown) में लोग पैसों के लिए क्या क्या हथकंड़े नहीं अपना रहे. इस समय प्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी भी जमकर की जा रही है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तारियां भी हो रही है. इसी क्रम में CID क्राइम ब्रांच (CIDCrime Branch) की टीम ने चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा (Opium Doda Sawdust) बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रक में गेहूं परिवहन करने की भी फर्जी बिल्टी (Fake Bucket) बरामद हुई है.

गेहूं के कट्टों के ​नीचे छिपा रखा था अवैध मादक पदार्थ:
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश (Additional Director General of Police Crime Ravi Prakash) ने बताया कि CID क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई टोल नाका मंगलवाड़ पर की. डोडा चूरा गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा था. गत एक माह में CID की टीम अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 06 बड़ी व प्रभावी कार्रवाई कर 22 किलो अफीम, 4 टन 8 क्विंटल डोडा चूरा व 5 क्विंटल 65 किलो अवैध गांजा बरामद कर चुकी है.

ट्रक को पिछा कर रोका गया और तलाशी ली गई थी:
उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध गौरव श्रीवास्तव (Deputy Inspector General of Police Crime Gaurav Srivastava) ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी DSP पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन तथा DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में CI राम सिंह नाथावत व शिव दास मय टीम द्वारा प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने मंगलवाड़ टोल नाके पर जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक को संदिग्ध होने से पीछा कर रोका तथा थानाधिकारी मंगलवाड़ विक्रम सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया.
 
CID टीम की मौजूदगी में थानाधिकारी मंगलवाड़ द्वारा ट्रक को चैक किया तो गेहूं के कट्टों के नीचे 215 कट्टों में छिपा कर ले जाया जा अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ. थाना मंगलवाड़ पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।