Rajasthan में Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, गेंहू की फर्जी बिल्टी से ले जा रहा था Illicit Drugs; Truck से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

          ।अशफाक कायमखानी।

जयपुर: लॉकडाउन (Lockdown) में लोग पैसों के लिए क्या क्या हथकंड़े नहीं अपना रहे. इस समय प्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी भी जमकर की जा रही है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तारियां भी हो रही है. इसी क्रम में CID क्राइम ब्रांच (CIDCrime Branch) की टीम ने चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा (Opium Doda Sawdust) बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रक में गेहूं परिवहन करने की भी फर्जी बिल्टी (Fake Bucket) बरामद हुई है.

गेहूं के कट्टों के ​नीचे छिपा रखा था अवैध मादक पदार्थ:
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश (Additional Director General of Police Crime Ravi Prakash) ने बताया कि CID क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई टोल नाका मंगलवाड़ पर की. डोडा चूरा गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा था. गत एक माह में CID की टीम अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 06 बड़ी व प्रभावी कार्रवाई कर 22 किलो अफीम, 4 टन 8 क्विंटल डोडा चूरा व 5 क्विंटल 65 किलो अवैध गांजा बरामद कर चुकी है.

ट्रक को पिछा कर रोका गया और तलाशी ली गई थी:
उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध गौरव श्रीवास्तव (Deputy Inspector General of Police Crime Gaurav Srivastava) ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी DSP पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन तथा DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में CI राम सिंह नाथावत व शिव दास मय टीम द्वारा प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने मंगलवाड़ टोल नाके पर जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक को संदिग्ध होने से पीछा कर रोका तथा थानाधिकारी मंगलवाड़ विक्रम सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया.
 
CID टीम की मौजूदगी में थानाधिकारी मंगलवाड़ द्वारा ट्रक को चैक किया तो गेहूं के कट्टों के नीचे 215 कट्टों में छिपा कर ले जाया जा अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ. थाना मंगलवाड़ पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है.

टिप्पणियाँ