जयपुर में आरएएस अधिकारी ने की आत्महत्या, लिखा, मैं मानसिक अवसाद में हूं
जयपुर। राजधानी के करधनी पुलिसथाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी (RAS) ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। मौके पर स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहन सिंह चारण (53), निवासी वैशालीनगर जोकि महिला एंव बाल विकास विभाग, गांधीनगर, जयपुर में कार्यरत थे।इस दौरान उनकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मानसिक अवसाद में होने और उनकी मौत के बाद किसी को भी परेशान नही करने की बात लिखी है।
करधनी पुलिसथानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहन सिंह चारण का शव सुबह करीब 08ः30 बजे कनकपुरा रेलवे फाटक के पास मिला। जिसकी सूचना स्थानीय नागरिकों से मिली। मौके पर रेलवे ट्रेक के पास एक कार खड़ी मिली है।पुलिस इसके रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार व ड्राइविंग लाइसेंस से पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी। इस सूचना पर उनका बेटा अश्विनी कुमार चारण व अन्य लोग मौके पर पहुंचे।पुलिस के अधिकारी इसकी जांच कर रहे है।
टिप्पणियाँ