जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एक करोड़ रूपये का सहयोग देने वाले निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व भाजपा नेता हरिराम रणंवा सहित अनेक प्रतिनिधियों का सम्मान किया।

   


          

।अशफाक कायमखानी

सीकर।
                कोविड-19 के संकट काल के दौरान सीकर चिकित्सालय में आई ऑक्सीजन की कमी के अभाव में कोविड पीड़ितों ने जिन कठिनाईयों का सामना किया उसकी गंभीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गंभीर मरीजों को समुचित प्राणवायु उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए जनसहयोग का आग्रह किया और लोगों ने उत्साह के साथ स्थानीय भामाशाहों, शिक्षण संस्थानों, व्यवसाईयों द्वारा ऑक्सीजन कमी की पूर्ति के लिए अपने तन,मन,  धन से सहयोग किया। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने सहयोग करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों का गुरूवार को अपने चैम्बर में कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के चिकित्सालयों में जन सहयोग से संसाधानों की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने महामारी से मुकाबला करने के लिए व ऑक्सीजन प्लांट के लिए एकत्रित हुए राशि के सहयोग  के लिए भी इन सभी की प्रशंसा की, इससे चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का विकास होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घडी में सीकर जिले के बडे, मध्यम, छोटे व्यवसाईयों सहित सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों ने अपना सहयोग दिया।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में बनने जा रहे 600 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में सबसे पहले जिले के निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा ही पहल करते हुए एक करोड रुपए की राशि प्रदान की गई थी जिसके बाद लगातार जिले के लोगों से भी हमें काफी बेहतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्लांट का कार्य शुरू हो चुका है जो कि अगले 15 से 20 दिन तक पूरा हो जाएगा एवं जिसके बाद प्लांट का संचालन भी शीघ्र ही शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस प्लांट का जिले के आमजन को बेहतरीन लाभ मिलेगा तथा जिले के करीब 1100 लोगों से प्लांट के निर्माण के लिए र्आथिक सहयोग प्राप्त हुआ है।
इन भामाशाहों का किया सम्मान  ः-
       भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय शिक्षण समूह के निदेशक हरिराम रणंवा, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, जोगेन्द्र सुण्डा प्रिंस एज्यूकेशन हब, महेन्द्र बुडानियां गुरूकृपा कोचिंग इंस्टि्टूयट, अनिल गोरा मैट्रिक्स शिक्षण संस्थान, महेश ढाका अरावली वेटनरी कॉलेज, सुरेन्द्र भाकर कलाम एकेडमी, शंकर लाल बगडिया नवजीवन शिक्षण संस्थान, बजरंग लाल रणवां अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान लोसल, संजीव कुल्हरी डेफोडिल्स वल्र्ड स्कूल, शिवराम चौधरी यूरो इंटरनेशनल  स्कूल, रामनिवास ढाका स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान, सुरेश मांडिया आयाम कोचिंग के निदेशकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा सहित अन्य भामाशाह उपस्थित रहें।


 

टिप्पणियाँ