अनोप मंडल' की सीबीआई जांच एवं प्रतिबंध लगाने हेतु दिगंबर जैन महासमिति शाखा सीकर ने प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग को दिया ज्ञापन।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
श्री दिगंबर जैन महासमिति सीकर की इकाई ने जैन संस्कृति एवं जैन साधु संतों के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले अनोप मंडल को प्रतिबंधित कर सीबीआई जांच करवाने बाबत सीकर दौरे पर आये प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि अनोप मंडल के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जैन साधु संतो पर महामारी कोरोना फैलाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है जिससे जैन समाज में भयंकर रोष व्याप्त है। पूरे भारतवर्ष में ऐसे संगठन के विरुद्ध जैन समाज द्वारा कठोरतम कार्यवाही किए जाने हेतु निवेदन किए जा रहे हैं। महासमिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि उक्त ज्ञापन अध्यक्ष सुशील बड़जात्या के नेतृत्व में पवन छाबड़ा राणोली वाले,पदम पहाड़ियां,मनोज ठोलिया,नरेश काला लालास वाले,नरेश सेसम वाले,टीकम छाबड़ा,संजय छाबड़ा एवं प्रियंक गंगवाल ने प्रभारी मंत्री को सौंपा है।प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में उच्च स्तर पर प्रशासनिक जांच करवाने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ