नागौर पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी करते पकड़े गये कांस्टेबल को पाली एसपी ने किया निलंबित

        ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर 01
जून। नागौर पुलिस द्वारा रविवार को स्मैक तस्करी करते रंगे हाथों पकड़े गये कांस्टेबल को पाली एसपी कालूराम रावत ने सोमवार को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि रविवार को नागौर जिले की थाना थांवला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 04 जनों को 201 ग्राम स्मैक ओर ढाई लाख रुपये सहित हिरासत में लिया था।
   स्विफ्ट डिजायर कार मे सवार 4 व्यक्ति शिशपाल विश्नोई निवासी भेड, राकेश विश्नोई निवासी रोटू, हीरालाल विश्नोई निवासी कवलीसर तथा रविन्द्र विश्नोई निवासी दुगोली जिला नागौर हैं। जिन्हें 201 ग्राम स्मैक व नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पुलिस थाना थांवला पर दर्ज किया गया। इन गिरफ्तार व्यक्तियो मे शामिल रविन्द्र विश्नोई पुत्र भंवरलाल पाली पुलिस में कानिस्टेबल है। जिसे पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत द्वारा आपराधिक संलिप्तता के आधार पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया कर निलम्बन काल मे मुख्यालय पुलिस लाईन पाली निर्धारित किया गया है।
   ज्ञातव्य रहे कि विगतकाल में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत द्वारा आपराधिक संलिप्तता के आधार पर एक उप निरीक्षक पुलिस एवं दो कानिस्टेबलों को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया था।

टिप्पणियाँ