सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जयपुर के सीनियर पत्रकार तनवीर अहमद का निधन से पत्रकार जगत मे शौक की लहर। - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सुभाष महरिया सहित मंत्री विधायक व पत्रकारों नो शोक जताया।

 


      अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

              राजस्थान के सीनियर पत्रकार तनवीर अहमद (36) का बुधवार को जयपुर के अस्पताल मे निधन हो गया। वे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचाराधीन थे तथा सोमवार को उनका ईएनटी का आँपरेशन हुआ था।
            पत्रकार तनवीर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए है। तनवीर पिछले कुछ साल से किडनी रोग से भी पीडित रहे। उनकी मां ने अपनी एक किडनी देकर ट्रांसप्लांट कराया था। उसके बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, किन्तु कुछ दिन पूर्व उनकी तबियत बिगडी तो पता चला उन्हें कोरोना संक्रमण अपनी गिरफ्त में ले चुका। उपचार के लिए उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान उन्हें फंगस हो गया। नाक, कान, गले का आँपरेशन हुआ। वह आईसीयू में से बाहर भी नहीं आए और आज दोपहर बाद करीब 3 बजे मौत ने उन्हें अपनी आगौश में ले लिया। उनकी मौत की खबर से पत्रकार जगत सहित उन्हें चाहने वालों में शोक की लहर छा गई और वे उन्हें व उनके द्वारा पत्रकारिता में स्थापित किए नए आयाम को याद कर अफसोस जाहिर करते नजर आए। तनवीर को आज रात 9 बजे चार दरवाजा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
     यहां दी अपनी सेवाएं
तनवीर अहमद ने पत्रकारिता में कम उम्र में अच्छा-खासा नाम रोशन किया। उन्होंने राजस्थान लीडर, जयपुर का फरिश्ता, डेली न्यूज, दैनिक भास्कर, नेशनल दुनिया, ई टीवी राजस्थान सहित कई अन्य समाचार संस्थानों में अपनी सेवाएं दी। इन्हें माणक अलंकरण पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।
इन्होंने जताई संवेदना
पत्रकार तनवीर अहमद के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचेतक डाॅ महेश जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, विधायक वीरेन्द्र सिंह, विधायक रफीक खान व अमीन कागजी, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, आलमगीर साप्ताहिक समाचार पत्र की संपादक हसीना बानो, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, अशफाक कायमखानी, डायरेक्टर वसीम अकरम कुरैशी, एम ए कुरैशी, साबिर खान फरिश्ता, महका राजस्थान के प्रधान संपादक अब्दुल सत्तार सिलावट, न्यूज आँफ दि डे के प्रधान संपादक सैयद शाहनवाज अली, डाॅ जीनत कैफी, डाॅ इस्माइल, दानिश, इमरान खान, तसलीम उसमानी, अबरार अहमद, महमूद खान, मुन्ना खान, एम फारूक खान, अब्दुल सलाम जौहर, हबीब गारनेट, अनवर शाह, एडवोकेट सुभान खान, शब्बीर खान, शौकत कुरैशी, शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी, मंजूर अहमद बख्तियार, शुजाउद्दीन कुरैशी उर्फ मुन्ना भाई, एडवोकेट तनवीर अहमद, अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया, असरार अहमद कुरैशी हाजी निजामुद्दीन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों, बुद्विजीवियों एवं शुभचिंतकों ने संवेदना जताते हुए इनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...