पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने पर्वतारोही नीरज व अनिल को कामयाबी पर मुबारकबाद दी। नीरज चोधरी ने 31-मई व अनिल धनकड़ 1-जुन को चोटी फतह की।

 



          ।अशफाक कायमखानी।
सीकर-राजस्थान।

          सीकर के युवा पर्वतारोही नीरज चौधरी एवं झुंझुनूं के अनिल धनकड़ द्वारा विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने में कामयाबी हासिल करने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता सुभाष महरिया नै उन्हें मुबारकबाद देते हुये कहा कि, यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष का विषय है।
     वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट  मे सहायक निदेशक पद पर कार्यरत सीकर जिले से पलसाना के नजदीक अभयपुरा गावं निवासी एवं बीएसएनएल के सेवानिवृत्त पिता बोदूराम व जिला परिषद सदस्य माता सोहनी के बेटे नीरज चोधरी ने अभियान की शुरुआत अप्रेल माह मे करने के बाद 31-मई को 8848 मीटर उंची चोटी पर चढाई पुरी की।
    आईएमएफ इंडियन एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन-2021 नाम से इस अभियान की शुरुआत अप्रैल के शुरुआत मे हुई थी। साठ दिवसीय अभियान के तहत बीस माउंटेनियर्स ने चार अलग अलग ग्रूप मे चढाई शुरू की जो 31- मई को सुबह छ बजे उनके दल ने चढाई पुरी की।
          इसी तरह झूंझुनू जिले के सोलाना गावन के हवलदार अनिल धनकड़ 25-मार्च 2021 को अभियान के लिये अपने सात सदस्य के साथ निकले थे। जिसमे दो कमीशन अधिकारी, तीन हवलदार, व दो माउंटेनियर्स इंस्ट्रक्टर थे। दो अप्रेल को काठमांडू होते हुये आठ अप्रेल को माउंट एवरेस्ट बेस केम्प पहुंचे। 21-अप्रेल को नेपाल की लबुचे चोटी 6119 मीटर पर चढाई की। खराब मोसम व भारी बर्फबारी होने पर काफी  मुश्किलों के बावजूद हवलदार अनिल धनकड़ ने भी एक जून को सुबह साडे छ बजे एवरेस्ट चोटी पर अपने सात साथियो के साथ चढाई पूरी करके फतेह हासिल की है।
           महरिया ने उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए उनको हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की है।।


 

टिप्पणियाँ