सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान: RPS को ब्लैकमेल करने वाली महिला कांस्टेबल कौशल्या दो दिन के रिमांड पर, ट्रेनिंग में हुई थी बूंदी के DSP से पहचान

                  ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर:
जयपुर में RPS श्यामसुंदर विश्नोई (RPS Shyamsunder Bishnoi) को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने के मामले में आरोपी महिला कांस्टेबल (Accused Female Constable) को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी कौशल्या (Kaushalya) को जयपुर में नार्थ जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। वह जोधपुर में हेड कांस्टेबल पदोन्नति की ट्रेनिंग कर रही थी। जहां से उसे हिरासत में लेकर यहां लाया गया था।

आरोपी महिला का मोबाइल जब्त:

पुलिस ने आरोपी महिला कांस्टेबल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उसकी जांच करवाई जा रही है। इसके अलावा महिला के पति की भूमिका की जांच की जा रही है। कांस्टेबल कौशल्या और उसके पति के खिलाफ बूंदी जिले में पदस्थापित (Posted) DSP  श्यामसुंदर विश्नोई ने 3 मई को शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज करवाया था।

महिला कांस्टेबल पर आरपीएस ने FIR में लगाए थे यह आरोप:
इस रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि साल 2019 में ट्रेनिंग (Training) के दौरान उनकी शास्त्री नगर में कांस्टेबल कौशल्या से मुलाकात हुई थी। तब उसने आर्थिक कमजोरी (Economic Weakness) बताकर स्कूटी की किश्त जमा करवाने की मदद के लिए कहा। तब आरपीएस श्यामसुंदर ने यह किश्त जमा करवाई। आरपीएस का आरोप है कि उन्होंने करीब 5.64 लाख रुपए कौशल्या और उनके पति के संयुक्त खाते में जमा करवाए।

सोशल मीडिया के द्वारा मांगी थी मोटी रकम:

कुछ महीनों बाद ये रुपए लौटाने को कहा तब कौशल्या ने श्यामसुंदर को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख (Ten Lakh) रुपयों की डिमांड की। इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर मैसेज भेजकर 20 लाख और फिर 50 लाख रुपए की डिमांड करना शुरू कर दिया। तब ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर डीएसपी श्यामसुंदर ने जयपुर पहुंचकर उच्चाधिकारियों से आपबीती कही। फिर केस दर्ज करवाया। तब पुलिस ने कौशल्या को गिरफ्तार किया।

सीकर के नीमकाथाना की है आरोपी कांस्टेबल:
सूत्रों के अनुसार RPS (Rajasthan Police Service) को ब्लेकमेल करने वाली आरोपी महिला कांस्टेबल कौशल्या राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले की नीमकाथाना तहसील से है. कौशल्या नीमकाथाना (Neem Ka Thana) के पास ढ़ाणी गाड़ावाली के राजेश राठी की पत्नी है. और ये 2001 बैच में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुई थी. आरोपी महिला पहले भी तीन अफसरों से मोटी रकम ऐंठ चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला कांस्टेबल का जयपुर में एक आलीशान मकान (Luxurious House) भी है. जो कि इसके पुलिस में भर्ती होने के बाद बनाया गया है. इनके पति राजेश राठी पेशे से फोटोग्राफर (Photographer) थे. किंतु पत्नी के पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होने ये छोड़ दिया है. ऐसे में सबसे बडा सवाल ये है कि क्या ऐसे कानून क्या पुरूषों पर ही लागू होते है. पिछले दिनों एक पुलिस के अफसर को काम के बदले अस्मत मांगने पर RPS अफसर कैलाश बोहरा (Kailsh Bohra) को उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था. तब सरकार ने आरोपी बोहरा को बर्खास्त करने के साथ साथ विभागिय कार्रवाई भी की गई थी. अब इस आरोपी महिला कांस्टेबल के साथ सरकार क्या करेगी. क्या कोई भी महिला किसी भी पुरूष की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकती है. अपनी मर्जी से उसके साथ संबंध बनाने के बाद ब्लेकमैलिंग का ये गोरखधंध धडल्ले से चल रहा है. सरकार को इन पर सख्ती से पेश आने की जरूरत है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।