मशहूर उधोगपति एव भामाशाह रफीक क़ुरैशी ने भादरा के सरकारी अस्पताल के कोराना वार्ड को गोद लिया।

 


                 ।अशफाक कायमखानी।
     भादरा (हनुमानगढ़-राजस्थान)।

                  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा कस्बे की  नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन मरहूम हाजी दाऊद खाँ क़ुरैशी के पुत्र मशहूर उद्योगपति एव भामाशाह HMD फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक क़ुरैशी ने आज भादरा के उपखण्ड अधिकारी जयसिंह खीचड़ व तहसीलदार जय कौशिक एवं अस्पताल प्रशासन से मिलकर सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड को गोद लेकर विकसित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया।
               भामाशाह रफीक क़ुरैशी ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुऐ सरकारी अस्पताल के कोराना वार्ड को गोद लेकर उसे विकसित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और उसमें अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था, ICU बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन की व्यवस्था और मरीजो के लिए खाने पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है इसके अलावा उन्होंने अपने 2000 स्क्वायर फुट में बने भवन में 15 कमरे ओर एक बड़े हॉल को भी कोरोना सेंटर बनाने का निर्णय लिया है।


             इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जयसिंह खीचड़ तहसीलदार जय कौशिक ओर अस्पताल प्रशासन ने भामाशाह रफीक क़ुरैशी के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया
              कुल मिलाकर यह है कि जब महामारी तांडव करके लोगो को मौत के आगोस मे लेते हुये चारो तरफ भय का माहोल बनाती है तो उसी भय के माहोल मे कुछ लोग फरिस्ते बनकर उभर कर आते है जो लोगो की मदद की हर तरह से मदद करके डर के माहोल से लोगो को निकालने की भरसक प्रयत्न करते है। जिनकी कोशिश मे पाक परवरदिगार की रजा भी शामिल होती है। ऐसे राजस्थान मे लोगो के लिये भादरा मे रफीक कुरेशी फरिस्ता बनकर उभरे है।


टिप्पणियाँ