चक्रवाती तूफान " ताउते " के आने की आहट से अनहोनी टालने के लिये सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने सावंली कोविड सेंटर मे बडा जनरेटर लगाया।

 



            

       ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

             अरब सागर मे बना कम दवाब के क्षेत्र के 17-मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान मे तब्दील होने के अगले दिन गुजरात तट से टकराने की सम्भावना जताने के बाद सरकार ने हाई अलर्ट जारी करने के कारण सीकर शहर स्थित सांवली कोविड सेंटर मे बिजली गूल होने के उपरांत किसी तरह की जनहानि ना हो उसके लिये एक दिन पहले ही सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने 82.5 केवी जनरेटर सेट लगा कर पवित्र काम किया है।
               पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंद किसोर महरिया द्वारा संचालित व जनपद की नामी गिरामी "सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने इससे पहले कोराना काल मे पीछले वर्ष लाखो रुपयो की खाद्य सामग्री के राशन कीट वितरित करने के अलावा प्लाजमा जांच केम्प लगाने के साथ अब सीकर व राजस्थान के अन्य हिस्सों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों तक प्लाजमा डोनेट करके व डोनर को प्रोत्साहित करके अनेक लोगो की जान बचाने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त पेड़ लगाने, पर्यावरण स्वच्छता रखने के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यो मे लगातार यह संस्था काम करती रही है। 

टिप्पणियाँ