कोराना काल मे पीडीतो की मदद करने वाले विधायक पुत्र सहित तीनो युवा गम्भीर सड़क हादसे मे बाल-बाल बचे।
।अशफाक कायमखानी।
फतेहपुर-राजस्थान।
जयपुर-बीकानेर रोड़ पर जयपुर जाते समय जयपुर जिले के गोविंदगंज कस्बे मे नेशनल हाइवे-52 पर हुए सड़क हादसे में नीलगाय के अचानक सामने आने से कार फिल्मी स्टाइल में पलट कर विधुत पोल से टकराई जिससे कार हादसे में फतेहपुर विधायक हाकम अली के पुत्र इमरान, कामरेड आदिल व रोलसाहबसर गांव का ही एक अन्य युवा घायल हो गया। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। कार के एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया।
कोविड महामारी के विकट समय में एक तरफ जहां जिंदगी का भरोसा टूट रहा है वहीं दूसरी ओर इमरान व आदिल दूसरों को बचाने में खुद की जान जोखिम में डालकर दिनरात कोविड मरीजों को दिन रात निशुल्क आक्सीजन उपलब्ध करवाने मे लगे हुयै थे। लोगों को बचाने के लिए उक्त युवाओं की टीम आक्सीजन हेतु प्रदेश का जर्रा-जर्रा छान कर वहां से आक्साइड लाकर जरुरतमंदों तक पहुंचाने का पुनित कार्य लगाते कर रहे हैं। युवाओं की यह टीम अब तक दर्जनों लोगों को समय पर आक्सीजन उपलब्ध करवा कर उनको राहत पहुंचा चुकी है। विधायक हाकम अली ने बताया कि यह युवा गावं के एक मरीज के जयपुर मे भर्ती होने के बाद आज छुट्टी होने पर उसको लेने सवेरे सवेरे जयपुर जा रहे थे। हादसे के बाद नेशनल हाईवे की टीम व गावं वालो ने मिलके उन्हे कार से निकाल कर अस्पताल लेजाकर भर्ती करवाया जहां वो खतरे से बाहर है।
कुल मिलाकर यह है कि हादसे के बाद कार की हालत देखने व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बडा खतरनाक था। लेकिन समय पर कार के ऐयर बेग खुलने से चालक व उसका साथ आगे बेठे एक अन्य व्यक्ति के कम व पीछे बेठै युवा के गम्भीर चोट आने के वावजूद समय पर मेडिकल एड मिलने पर वो अब खतरे से बाहर बताते है। बहुत गम्भीर हादसे मे सभी युवाओं का बचना करिश्मा से कम नही माना जा रहा है।
टिप्पणियाँ