सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सीएचसी पर कोरोना उपचार प्रारम्भ होने से मरीजों को मिलेगी राहत - जिला कलक्टर यूडी खान।

 



          ।अशफाक कायमखानी।

झुंझुनूं -राजस्थान।

                   झूंझुनू जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है। जिले में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। इसी के चलते जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल एवं नवलगढ़ अस्पताल के बाद जिले की 13 सीएचसी पर कोरोना मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। जहां पर ब्लॉक स्तर पर ही कोविड सेंटरों की स्थापना कर मेडिकल टीमों द्वारा उपचार दिया जा रहा है। सीएचसी पर उपचार शुरू होने से लोगों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आज शाम तक जो भी व्यवस्थाएं शेष रह गई है उन्हें पूर्ण कर लेवें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चिकित्सक, स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाईयां सहित सभी चिकित्सा उपकरण पर्याप्त है, इसलिए भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। जिला कलक्टर ने शनिवार को जिले की चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना एवं सिंघाना सीएचसी पर संचालित कोरोना वार्डो का निरीक्षण किया।
                       जिला कलक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपनी संबंधित सीएचसी जहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जाना है वहां पर कम से कम 20-20 बैडों की व्यवस्था रखें। जहां अधिक बैड के लिए स्थान उपलब्ध हो, वहां पर अभी से और व्यापक व्यवस्थाएं करें। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल में अलग से पूर्णतया कोरोना वार्ड डवलप करने, राउण्ड वार चिकित्सकों की नियुक्ति करने, पावर कट होने पर जनरेटर की व्यवस्था रखने, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेटेटर, दवाईयां, अन्य उपकरण की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे कोविड सेंटरों एवं सीएचसी की प्रभावी मॉनिटरिंग रखें। उन्होंने क्षेत्र में मेडिकल सर्वे, मेडिकल किट का वितरण, जन अनुशासन पखवाड़े की पालना, कोरोना मरीजों का प्राथमिकता से उपचार, होम आईसोलेशन पर सख्ती रखने एवं उन्हें दवाईयां उपलब्ध करवाने, डेथ रेस्यु कम करने, वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार, चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी, सूरजगढ़़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित संबंधित बीसीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
                 चैक पोस्ट की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा---
                जिला कलक्टर ने शनिवार को जिले की हरियाणा बॉर्डर से लगती दो चैक पोस्टों का भी औचक निरीक्षण और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पहले पीपली और बाद में पिलोद बॉर्डर पर कोरोना के संबंध में आवागमन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां नियुक्त टीम को निर्देश दिए कि अति आवश्यक स्थिति में ही प्रवेश देवें और आगंतुक की आरटीपीसीआर लैब की नगेटिव रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से चैक करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।