जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को फतेहपुर, दांता , जाजोद में कोविड सेंटर शुरू करने के दिये निर्देश

 

 



          ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

             जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कोरोना उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों व दवाओं का बेहतर से बेहतर उपयोग करते हुए संक्रमित मरीजों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा पहली प्राथमिकता है, इसके लिए हर संभव उपाय तत्परता के साथ किए जाएं।
                 जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने यह निर्देश बुधवार को अपने चैम्बर में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण तथा मरीजों के उपचार की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। वे स्वयं भी जिले के मरीजों के लिए आवश्यक चिकित्सा संसाधन की उपलब्धता के लिए चौबीसों घंटे प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि चिकित्सा में उपयोग आने वाली किसी सामग्री के लिए यदि सरकारी बजट का प्रावधान न हो तो उन्हें अवगत कराएं।
              जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में फतेहपुर, जाजोद, दांता में कोरोना रोगियों के बेहतर उपचार के लिए कोविड़ सेन्टर खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन कोविड़ सेन्टरों पर इलाज के लिए 10-10 ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेट्रटर रखे जाएंगे ताकि इनका उपयोग गंभीर रोगियों के उपचार में काम लिए जा सके। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों पर भी कोविड़ सेन्टर चालू करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।  
               जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने धोद उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सांवली कोविड़ सेन्टर के स्टोर का निरीक्षण कर रिपोर्ट देवें कि स्टोर में उपलब्ध कंसट्रेटर, आक्सीजन रेगुलेटर का उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं तथा स्वयं सेवक ऑक्सीजन ट्रोलियों को यथा स्थान पर रखना सुनिश्चत करें। उन्होंने सीएमएचओ को फतेहपुर में कोविड़ सेन्टर शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एनएचआई के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि एनएचआई व डीआरडीओ के संयुक्त प्रयासों से सीकर में चार करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने की कार्यवाही प्रस्तावित है। बैठक में यूआईटी सचिव इन्द्रजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ