मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व महरिया सहित अनेक नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दी।


     


      ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                माहे रमजान मुकम्मल होने के बाद आज आसमान मे चांद नजर आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। इस मौके पर गहलोत ने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों का आह्वान है कि वे कोरोना महामारी से निजात तथा संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।
        उन्होंने कहा कि यह मुबारक अवसर ऐसे समय आया है, जब पूरा मुल्क कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से गुजर रहा है। ऐसे में सभी अकीदतमंद घर पर रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों की पूरी पालना करते हुए त्यौहार मनाएं। इस अवसर पर हम सभी सामाजिक सदभाव और भाईचारे की परम्परा को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे के दुख-दर्द में काम आएं।
         


मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता सुभाष महरिया ने ईद के पवित्र मौके पर मुबारकबाद देते हुये कहा कि एक माह के पवित्र रोजे रखने वालो के लिये ईद एक इनाम को तौर पर खुशी का पर्व है।मोजूदा कोराना के हालात मे जिस तरह से रोजे रखकर इबादत करते हुये खुशहाली व कोराना महामारी से निजात पाने की कोराना गाईडलाइनस के तहत पाक परवरदिगार से दुवाऐ की है। उसी तरह ईद को भी खुशी के साथ घर पर रहकर मनाऐ। महरिया ने मुबारकबाद देते हुये उम्मीद जाहिर की है कि इस अवसर पर सभी एक दुसरे की मदद करने का प्रण भी ले ताकि  कोराना प्रकोप का मुकाबला करके इसको हराया जा सके।
     


       

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया के अलावा राजस्थान के चर्चितव दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक विरेन्द्र सिंह ने भी ईद के पवित्र अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुये कोराना को हराने के लिये कोराना गाईडलाईन के मुताबिक घर पर रहकर खुशी से ईद मनाने की अपील की है।

टिप्पणियाँ