सीकर शहर मे इसी महीने आक्सीजन प्लांट लगकर आक्सीजन हकी आपूर्ति करने लगेगा।

 


          

 

 

 

 

 

 

 

         

 

 

 

 


           ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

            सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की पहल पर जनसहयोग से सीकर मेडिकल कालेज सांवली मे आक्सीजन प्लांट लगकर आक्साइड की आपूर्ति करने की सम्भावना जताई जा रही है।
           कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा एक खाता नम्बर देकर उसमे जनता से जनसहयोग करने की अपील करने के बाद विभिन्न विभागों के कर्मचारी व निजी क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं सहित आमजन ने पैसा जमा करने का सीलसीला शुरु करने से उम्मीद पुख्ता हो चली है कि प्लांट लगने मे धन की कमी नही आयेगी। सीकर विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी बडी राशि उक्त खाते मे जमा कराके सहयोग किया है।
                इसके अतिरिक्त सीकर ज़िले के निजी शिक्षण संस्थान कोचिंग व स्कूल एवं कॉलेज संचालक गण आज सुबह ग्यारह बजे सीकर जिला कलेक्टर से उनके निवास पर मिल कर बनने वाले प्लांट मे एक करोड़ के सहयोग का कियै वादे के अनुसार जमा करवाई राशि की सुची सोंपी।
              राशि की सूची सोपने वालो मे सीएलसी कोचिंग के निदेशक श्रवण चोधरी, हरिराम जी रणवा, जोगेंदर सुंडा, रामनिवास ढाका, प्रदीप बुडानिया, राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ की तरफ से नवरंग चौधरी, प्रदीप शर्मा, विशाल महला एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालक गण ने 1 करोड़ की राशि की सूची जिला कलेक्टर को सोंपी। जिसमें 86 लाख तो आज तक खाते में ट्रान्स्फ़र कर भी दिये गये है बाकी राशि भी जल्द जमा कर देने का कहा।
                 जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की वचनबद्धता दोहराते हुये सीकर ज़िले के सभी निजी शिक्षण संस्थाओं सहित जनसहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि ये सीकर से जो शुरुआत हुई है जिसकी राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में गूंज उठेगी और जगह जगह जन सहभागिता से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे जिससे आम व्यक्ति को बड़ी राहत मिलेगी l

टिप्पणियाँ